Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Swift Becomes Best Selling Hatchback In September 2025
वैगनआर और बलेनो हाथ मलती रह गईं, ₹5.79 लाख की ये कार बनी नंबर-1; सितंबर में लोगों ने जमकर खरीदा

वैगनआर और बलेनो हाथ मलती रह गईं, ₹5.79 लाख की ये कार बनी नंबर-1; सितंबर में लोगों ने जमकर खरीदा

संक्षेप: देश के हैचबैक सेगमेंट में एक बार फिर मारुति स्विफ्ट ने अपना परचम फहरा दिया। खास बात ये है कि पिछले महीने टॉप-5 कारों की लिस्ट में एक भी हैचबैक शामिल नहीं रही। हालांकि, देश की सभी पॉपुलर हैचबैक को टॉप-10 में शामिल रहीं। इस लिस्ट में स्विफ्ट ने अपनी ही कंपनी की वैगनआर और बलेनो को पीछे छोड़ दिया।

Thu, 9 Oct 2025 02:34 PMNarendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

सितंबर की सेल्स में देश के हैचबैक सेगमेंट में एक बार फिर मारुति स्विफ्ट ने अपना परचम फहरा दिया। खास बात ये है कि पिछले महीने टॉप-5 कारों की लिस्ट में एक भी हैचबैक शामिल नहीं रही। हालांकि, देश की सभी पॉपुलर हैचबैक को टॉप-10 में शामिल रहीं। इस लिस्ट में स्विफ्ट ने अपनी ही कंपनी की वैगनआर और बलेनो को पीछे छोड़ दिया। नए GST 2.0 के आने से इसकी सेल्स में इजाफा हुआ है। हालांकि, सितंबर 2024 की तुलना में स्विफ्ट की बिक्री डाउन रही। स्विफ्ट को LXI, VXI, VXI (O), ZXI और ZXI Plus ट्रिम में खरीद सकते हैं। चलिए एक बार इस कार के सभी वैरिएंट की नई कीमतों के साथ सितंबर की टॉप-10 कारों की लिस्ट पर भी नजर डालते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
टॉप-10 कार मॉडल सेल्स सितंबर 2025
मॉडलसितंबर 2025सितंबर 2024YoY ग्रोथ %
टाटा नेक्सन22,57311,47097%
मारुति डिजायर20,03810,85385%
हुंडई क्रेटा18,86115,90219%
महिंद्रा स्कॉर्पियो18,37214,43827%
टाटा पंच15,89113,71116%
मारुति स्विफ्ट15,54716,241-4%
मारुति वैगनआर15,38813,33915%
मारुति फ्रोंक्स13,76713,874-1%
मारुति बलेनो13,17314,292-8%
मारुति अर्टिगा12,11517,441-31%


मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Skoda Kylaq

Skoda Kylaq

₹ 7.55 - 12.8 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Renault Triber

Renault Triber

₹ 5.76 - 8.6 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Renault Kiger

Renault Kiger

₹ 6.3 - 11.3 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Altroz Racer

Tata Altroz Racer

₹ 9.49 - 10.99 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Citroen Aircross X

Citroen Aircross X

₹ 8.29 - 13.69 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:अर्टिगा की निकल गई हेकड़ी! फाइनली इस 7-सीटर ने नंबर-1 की पोजीशन हथिया ली

स्विफ्ट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इसमें बिल्कुल नया Z सीरीज इंजन देखने को मिलेगा, जो पुरानी स्विफ्ट की तुलना में माइलेज को काफी ज्यादा बढ़ाता है। इसमें मिलने वाला बिल्कुल नया 1.2L Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इसके मैनुअल FE वैरिएंट के लिए 24.80kmpl और ऑटोमैटिक FE वैरिएंट के लिए 25.75kmpl के माइलेज का दावा करती है।

इस कार का केबिन काफी शानदार है। इसमें रियर AC वेंट्स मिलते हैं। इस कार में वायरलेस चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट मिलेंगे। इसमें रियर व्यू कैमरा मिलेगा, जिससे ड्राइवर कार को आसानी से पार्क कर सकता है। इसमें 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है। इसमें नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड मिलता है। ये स्क्रीन वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो एंड एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। सेंटर कंसोल को फिर से डिजाइन किया गया है, जिसमें बलेनो और ग्रैंड विटारा जैसा ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल पैनल है।

ये भी पढ़ें:भारत में शुरू होगा BNCAP 2.0, इससे कारों की सेफ्टी हो जाएगी और भी मजबूत

न्यू स्विफ्ट के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, नया सस्पेंशन और सभी वैरिएंट्स के लिए 6 एयरबैग मिलेंगे। इसमें क्रूज कंट्रोल, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट (BA) जैसे गजब सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें नया LED फॉग लैंप मिलता है।

मारुति स्विफ्ट की नए GST 2.0 के बाद नई एक्स-शोरूम कीमतें

मारुति स्विफ्ट वैरिएंट वाइज नई कीमतें
1.2L Petrol-Manual
वैरिएंटपुरानी कीमतअंतरनई कीमतचेंज %
LXIRs. 6,49,000-Rs. 70,100Rs. 5,78,900-10.80%
VXIRs. 7,29,500-Rs. 70,600Rs. 6,58,900-9.68%
VXI (O)Rs. 7,56,500-Rs. 71,600Rs. 6,84,900-9.46%
ZXIRs. 8,29,500-Rs. 76,600Rs. 7,52,900-9.23%
ZXI PlusRs. 8,99,500-Rs. 79,600Rs. 8,19,900-8.85%
1.2L Petrol-Auto (AMT)
VXIRs. 7,79,501-Rs. 75,601Rs. 7,03,900-9.70%
VXI (O)Rs. 8,06,500-Rs. 76,600Rs. 7,29,900-9.50%
ZXIRs. 8,79,500-Rs. 81,600Rs. 7,97,900-9.28%
ZXI PlusRs. 9,49,501-Rs. 84,601Rs. 8,64,900-8.91%
1.2L CNG-Manual
VXIRs. 8,19,500-Rs. 74,600Rs. 7,44,900-9.10%
VXI(O)Rs. 8,46,501-Rs. 75,601Rs. 7,70,900-8.93%
ZXIRs. 9,19,500-Rs. 80,600Rs. 8,38,900-8.77%


Narendra Jijhontiya

लेखक के बारे में

Narendra Jijhontiya
नरेंद्र जिझोतिया साल 2022 से 'लाइव हिंदुस्तान' के ऑटो सेक्शन में काम कर रहे हैं। नरेंद्र ने पत्रकारिता की शुरुआत 2008 में जी 24 घंटे छत्तीसगढ़ न्यूज चैनल से स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के साथ की। साल 2014 में दैनिक भास्कर से डिजिटल जर्नलिज्म की पारी शुरू की। अपने 16 साल से लंबे जर्नलिज्म सफर के दौरान वे 5 मीडिया ऑर्गेनाइजेशन में काम कर चुके हैं। इस दौरान स्पोर्ट्स, बॉलीवुड, खबर जरा हटके, यूटिलिटी, बिजनेस, टेक्नोलॉजी, ऑटो समेत कई अलग-अलग सेक्शन में काम किया है। अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट के बूते वो लगातार डिजिटल जर्नलिज्म में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।