Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki wagonr indias best-selling hatchback now starts at just rs 4-98 lakh after gst cut
वाह! आज से सिर्फ ₹4.98 लाख से मिलेगी मारुति सुजुकी वैगनआर, देखें वैरिएंट-वाइज नई कीमतें

वाह! आज से सिर्फ ₹4.98 लाख से मिलेगी मारुति सुजुकी वैगनआर, देखें वैरिएंट-वाइज नई कीमतें

संक्षेप: जीएसटी में रिफॉर्म्स के बाद लगभग सभी कार निर्माता कंपनियों ने अपने गाड़ियों की कीमतों को घटा दिया है। इसी क्रम में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार मारुति सुजुकी वैगनआर भी करीब 80,000 रुपये तक सस्ती हो गई है।

Mon, 22 Sep 2025 02:18 PMAshutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
0

जीएसटी में रिफॉर्म्स के बाद लगभग सभी कार निर्माता कंपनियों ने अपने गाड़ियों की कीमतों को घटा दिया है। इसी क्रम में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) भी करीब 80,000 रुपये तक सस्ती हो गई है। बता दें कि नई कीमतें आज यानी 22 सितंबर, 2025 से लागू हो गई हैं। कीमतों में इस कमी के बाद मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 4.98 लाख रुपये हो गई। बता दें कि मारुति सुजुकी वैगनआर बीते महीने यानी अगस्त, 2025 में देश की टॉप-सेलिंग हैचबैक और चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी। आइए जानते हैं वैरिएंट वाइज मारुति सुजुकी वैगनआर की नई कीमतें और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।

maruti suzuki wagonr

धांसू हैं कार के फीचर्स

कार में फीचर्स के तौर पर 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स के साथ 14-इंच का अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

maruti suzuki wagonr

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति वैगनआर में ग्राहकों को 2 इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 67bhp की अधिकतम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 90bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि ग्राहकों को वैगनआर में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है जो 34 किलोमीटर से ज्यादा तक माइलेज देने का दावा करती है।

Ashutosh Kumar

लेखक के बारे में

Ashutosh Kumar
अभी लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। आशुतोष को पत्रकारिता से जुड़े हुए करीब 2 साल हो गए हैं। राजनीति, बिजनेस, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। लाइव हिंदुस्तान के बिजनेस, ऑटो, टेक, क्रिकेट, करियर, एस्ट्रोलॉजी और इंटरनेशनल सेक्शन में काम कर चुके हैं। आशुतोष ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। राजनेताओं और लेखकों के साथ साक्षात्कार करना और मौजूदा पॉलिटिकल एक्टिविटी पर नजरें बनाए रखना सबसे पसंदीदा विषय है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।