Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki victoris lxi cng variant has arrived at showrooms know its key features
शोरूम पहुंचने लगी मारुति विक्टोरिस CNG, 27 km से ज्यादा मिलेगा माइलेज; जानिए इसकी खासियत

शोरूम पहुंचने लगी मारुति विक्टोरिस CNG, 27 km से ज्यादा मिलेगा माइलेज; जानिए इसकी खासियत

संक्षेप: मारुति सुजुकी ने हाल में ही अपनी नई एसयूवी विक्टोरिस को भारत में लॉन्च किया है लॉन्च किया है। जबकि इसकी पहली खेप शोरूम पर पहुंचनी भी शुरू हो गई है। खास बात यह है कि इसका बेस LXi CNG वैरिएंट सबसे ज्यादा चर्चा में है।

Sat, 20 Sep 2025 12:49 PMAshutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
0

मारुति सुजुकी ने हाल में ही अपनी नई एसयूवी विक्टोरिस को भारत में लॉन्च किया है लॉन्च किया है। जबकि इसकी पहली खेप शोरूम पर पहुंचनी भी शुरू हो गई है। खास बात यह है कि इसका बेस LXi CNG वैरिएंट सबसे ज्यादा चर्चा में है। दरअसल, कंपनी ने इस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.5 लाख रुपये रखी है। वहीं, इसमें 6-एयरबैग्स के साथ 5-स्टार GNCAP और BNCAP सेफ्टी रेटिंग भी मिलती है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, आइए जानते हैं डीलरशिप पर पहुंची मारुति विक्टोरिस के वॉकअराउंड से निकले फीचर्स के बारे में विस्तार से

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शानदार है लुक्स

बेस वैरिएंट होने के बावजूद Victoris LXi के लुक्स में किसी भी तरह की कमी नहीं लगती। इसमें 17-इंच स्टील व्हील्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी टेल लाइट्स, शार्क-फिन एंटीना और क्रोम हाइलाइट्स दिए गए हैं जो इसे स्टाइलिश टच देते हैं। हां, इसमें अनपेंटेड ORVMs के साथ डोर हैंडल और फॉग लैंप्स की कमी दिखती है।

maruti suzuki victoris

धांसू हैं एसयूवी के फीचर्स

इंटीरियर में भी विक्टोरिस LXi CNG काफी इम्प्रेस करता है। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, सभी पावर विंडो, पुश-बटन स्टार्ट और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसी खूबियां दी गई हैं। फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, तीन-पॉइंट सीट बेल्ट और रियर पैसेंजर्स के लिए रूफ माउंटेड लाइट्स इसे फैमिली-फ्रेंडली पैकेज बना देते हैं।

27 किमी से ज्यादा है माइलेज

पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो CNG मोड पर 87bhp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क देता है। इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह CNG पर 27.02 km/kg का माइलेज देती है। सबसे खास बात है इसका स्मार्ट CNG टैंक प्लेसमेंट जो बूट फ्लोर के नीचे फिट किया गया है।

Ashutosh Kumar

लेखक के बारे में

Ashutosh Kumar
अभी लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। आशुतोष को पत्रकारिता से जुड़े हुए करीब 2 साल हो गए हैं। राजनीति, बिजनेस, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। लाइव हिंदुस्तान के बिजनेस, ऑटो, टेक, क्रिकेट, करियर, एस्ट्रोलॉजी और इंटरनेशनल सेक्शन में काम कर चुके हैं। आशुतोष ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। राजनेताओं और लेखकों के साथ साक्षात्कार करना और मौजूदा पॉलिटिकल एक्टिविटी पर नजरें बनाए रखना सबसे पसंदीदा विषय है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।