Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki swift becomes the top selling hatchback car of july 2024

ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आई ₹6.49 लाख की ये कार, पीछे छूट गए वैगनआर, बलेनो, ऑल्टो; 25 km का है माइलेज

मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Swift) ने बीते महीने 5.82 पर्सेंट की गिरावट के साथ कुल 16,854 यूनिट कार की बिक्री की। बता दें कि हाल में ही कंपनी ने स्विफ्ट के अपडेटेड वर्जन को भारत में लॉन्च किया है।

ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आई ₹6.49 लाख की ये कार, पीछे छूट गए वैगनआर, बलेनो, ऑल्टो; 25 km का है माइलेज
Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 11:53 AM
हमें फॉलो करें

भारत में जुलाई, 2024 में हुई कार बिक्री का डेटा रिलीज हो गया है। बता दें कि बीते महीने हुंडई क्रेटा ने सबको चौंकाते हुए बिक्री में टॉप पोजीशन पर कब्जा कर लिया। जबकि बीते लगातार कुछ महीनो से टॉप पर चल रही टाटा पंच चौथा पोजीशन पर खिसक गई। वहीं, हमेशा से डिमांड में रहने वाली सिर्फ 2 हैचबैक कार ही टॉप-10 में जगह बना पाई। इनमें मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। मारुति स्विफ्ट ने बीते महीने 5.82 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 16,854 यूनिट कार की बिक्री की। बता दें कि हाल में ही कंपनी ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट के अपडेटेड वर्जन को भारत में लॉन्च किया है जिसे ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। जबकि मारुति सुजुकी वैगनआर 24.83 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 16,191 यूनिट कार की बिक्री की। बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट और वैगनआर टॉप-10 लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर रही। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

टाटा पंच से छिन गया नंबर-1 का ताज, चुपके से इस SUV ने मार ली बाजी

धांसू फीचर्स से लैस है मारुति स्विफ्ट का इंटीरियर

बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट के केबिन में ग्राहकों को 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मार्केट में मारुति स्विफ्ट का मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 नियोस से होता है। अपडेटेड मारुति सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 9.64 लाख रुपये तक जाती है।

फिर टूटा स्कॉर्पियो का नंबर-1 बनने का सपना, ₹8.69 लाख की इस 7-सीटर ने मारी बाजी

कुछ ऐसा है मारुति स्विफ्ट का पावरट्रेन

दूसरी ओर अगर अपडेटेड मारुति सुजुकी स्विफ्ट के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी स्विफ्ट के पैट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। जबकि मारुति स्विफ्ट के पैट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट में 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें