Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki sold 75000 plus cars in 4 days of mavratri stock may run out soon
स्टॉक खत्म होने का खतरा! 4 दिनों में 75000 से ज्यादा बिक गई मारुति की कारें, इन मॉडलों की डिमांड सबसे ज्यादा

स्टॉक खत्म होने का खतरा! 4 दिनों में 75000 से ज्यादा बिक गई मारुति की कारें, इन मॉडलों की डिमांड सबसे ज्यादा

संक्षेप: नवरात्रि के दौरान मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कारों की बिक्री में जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि बीते चार दिनों में देशभर के शोरूम में करीब 75,000 कारें बिक चुकी हैं। यह नंबर्स जल्द 80,000 के पार पहुंच सकती है।

Fri, 26 Sep 2025 12:33 PMAshutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

नवरात्रि के दौरान मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कारों की बिक्री में जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि बीते चार दिनों में देशभर के शोरूम में करीब 75,000 कारें बिक चुकी हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह नंबर्स जल्द 80,000 के पार पहुंच जाएगी। बिक्री में यह धमाका GST 2.0 की वजह से हुआ है जिसमें टैक्स दरों को कम कर दिया गया है। पहले टैक्स स्लैब 28-31 और 43-50 पर्सेंट के बीच था। अब यह घटकर 18 और 40 पर्सेंट हो गया है।

डेली 18,000 यूनिट बुकिंग

बता दें कि ग्राहकों की पूछताछ में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, हर दिन लगभग 80,000 लोग कार खरीदने के लिए जानकारी जुटा रहे हैं। जबकि बुकिंग की संख्या रोजाना 18,000 तक पहुंच गई है। खासतौर से छोटे और एंट्री लेवल मॉडल की डिमांड में 50 पर्सेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

खत्म हो सकता है स्टॉक

मारुति के सबसे पॉपुलर मॉडल जैसे ब्रेजा, डिजायर और बेलानो सबसे ज्यादा बिकने वाले बन गए हैं। इतना ही नहीं, कंपनी ने बताया कि कुछ वैरिएंट्स के स्टॉक खत्म होने वाले हैं इसलिए खरीदारों को जल्दी बुकिंग करने की सलाह दी जा रही है। बता दें कि GST कटौती के पहले दिन ही मारुति सुजुकी ने 30,000 कारें बेच कर इतिहास रच दिया था।

बिक्री पर मौजूद हैं ये कार

बता दें कि कंपनी की मारुति सुजुकी ऑल्टो K10, मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, मारुति सुजुकी सेलेरियो, मारुति सुजुकी ईको, मारुति सुजुकी वैगनआर, मारुति सुजुकी इग्निस, मारुति सुजुकी स्विफ्ट, मारुति सुजुकी डिज़ायर, मारुति सुजुकी बलेनो, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, मारुति सुजुकी सियाज़, मारुति सुजुकी अर्टिगा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, मारुति सुजुकी एक्सएल6, मारुति सुजुकी जिम्नी और मारुति सुजुकी इन्विक्टो मार्केट में बिक्री पर मौजूद हैं।

Ashutosh Kumar

लेखक के बारे में

Ashutosh Kumar
अभी लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। आशुतोष को पत्रकारिता से जुड़े हुए करीब 2 साल हो गए हैं। राजनीति, बिजनेस, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। लाइव हिंदुस्तान के बिजनेस, ऑटो, टेक, क्रिकेट, करियर, एस्ट्रोलॉजी और इंटरनेशनल सेक्शन में काम कर चुके हैं। आशुतोष ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। राजनेताओं और लेखकों के साथ साक्षात्कार करना और मौजूदा पॉलिटिकल एक्टिविटी पर नजरें बनाए रखना सबसे पसंदीदा विषय है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।