maruti suzuki invicto is the companys lowest selling model during january-november 2024 बीते 11 महीनों में मारुति के इस मॉडल को मिले सबसे कम ग्राहक, जानिए कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki invicto is the companys lowest selling model during january-november 2024

बीते 11 महीनों में मारुति के इस मॉडल को मिले सबसे कम ग्राहक, जानिए कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल

मारुति सुजुकी इनविक्टो में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा भी मौजूद है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 12:12 PM
share Share
Follow Us on
बीते 11 महीनों में मारुति के इस मॉडल को मिले सबसे कम ग्राहक, जानिए कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल

भारतीय मार्केट में एमपीवी सेगमेंट के कारों की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मारुति सुजुकी अर्टिगा जनवरी से नवंबर, 2024 के दौरान कंपनी की टॉप-सेलिंग मॉडल रही। हालांकि, इसी दौरान कंपनी की एक और एमपीवी मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) को सिर्फ 3,191 ग्राहक मिले। इस बिक्री की वजह से इनविक्टो इस दौरान कंपनी की सबसे कम बिकने वाली मॉडल बनकर रह गई। आइए जानते हैं मारुति इनविक्टो के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:अगले महीने अपनी एंट्री से सबको चौंका सकती है ये 3 इलेक्ट्रिक SUV

कुछ ऐसा है एमपीवी का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी इनविक्टो में इनोवा हाईक्रॉस वाला 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है जो मिलकर 186bhp की अधिकतम पावर और 206Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मारुति इनविक्टो 9.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, मारुति सुजुकी इनविक्टो का सर्टिफाइड माइलेज 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर है।

ये भी पढ़ें:बजट रखिए तैयार, ग्लोबल एक्सपो 2025 में एंट्री की तैयारी कर रही 3 स्कोडा कार

इतनी है इनविक्टो की कीमत

दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एंबिएंट लाइटिंग दिया गया है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी इनविक्टो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 25.21 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 28.92 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।