बीते 11 महीनों में मारुति के इस मॉडल को मिले सबसे कम ग्राहक, जानिए कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल
मारुति सुजुकी इनविक्टो में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा भी मौजूद है।

भारतीय मार्केट में एमपीवी सेगमेंट के कारों की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मारुति सुजुकी अर्टिगा जनवरी से नवंबर, 2024 के दौरान कंपनी की टॉप-सेलिंग मॉडल रही। हालांकि, इसी दौरान कंपनी की एक और एमपीवी मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) को सिर्फ 3,191 ग्राहक मिले। इस बिक्री की वजह से इनविक्टो इस दौरान कंपनी की सबसे कम बिकने वाली मॉडल बनकर रह गई। आइए जानते हैं मारुति इनविक्टो के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Maruti Suzuki Invicto
₹ 25.21 - 28.92 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.61 - 9.88 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कुछ ऐसा है एमपीवी का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी इनविक्टो में इनोवा हाईक्रॉस वाला 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है जो मिलकर 186bhp की अधिकतम पावर और 206Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मारुति इनविक्टो 9.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, मारुति सुजुकी इनविक्टो का सर्टिफाइड माइलेज 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर है।
इतनी है इनविक्टो की कीमत
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एंबिएंट लाइटिंग दिया गया है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी इनविक्टो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 25.21 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 28.92 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।