Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Grand Vitara CSD Price Vs Ex Showroom Price Comparison check details

28kmpl का माइलेज, ₹2.31 लाख की छूट; इन ग्राहकों के लिए मारुति ने सस्ती की ये SUV, नहीं ले रही टैक्स का पूरा पैसा

मारुति सुजुकी ने देश के जवानों के लिए ग्रैंड विटारा को टैक्स फ्री कर दिया है। मारुति की इस हाइब्रिड SUV पर अभी 2.31 लाख की सीधी छूट मिल रही है। इसका माइलेज 28kmpl से भी ज्यादा है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 09:35 AM
share Share

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा SUV देश के जवानों के लिए सीएसडी (Canteen Stores Department) के माध्यम से उपलब्ध हो गई है। कैंटीन से कार लेने वाले ग्राहकों को टैक्स में काफी छूट मिलती है। मारुति सुजुकी ने हाल ही में ग्रैंड विटारा की सीएसडी कीमतों को अपडेट कर दिया है। इसीलिए, आज हम यहां मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कैंटीन कीमतों की तुलना एक्स-शोरूम प्राइस से करने जा रहे हैं, जिससे पता चल सके कि हमारे देश के सैनिक सीएसडी चैनल के माध्यम से ग्रैंड विटारा खरीदकर कितनी बचत कर सकते हैं? आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। है

ये भी पढ़े:मारुति फ्रोंक्स या बलेनो नहीं, बल्कि विदेशी ग्राहक इस कार पर हुए फिदा

यहां नीचे मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की सटीक वैरिएंट-वाइज सीएसडी प्राइस लिस्ट दी गई है।

अगस्त 2024 में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की CSD प्राइस लिस्ट
वैरिएंटपावरट्रेनCSD प्राइस
सिग्मा1.5L माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल-मैनुअलRs. 9,69,195
डेल्टा1.5L माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल-मैनुअलRs. 11,04,442
जेटा1.5L माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल-मैनुअलRs. 12,54,306
अल्फा1.5L माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल-मैनुअलRs. 13,93,668
अल्फा 4WD1.5L माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल-मैनुअलRs. 15,21,697
डेल्टा1.5L माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल-ऑटोमैटिकRs. 12,32,514
जेटा1.5L माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल-ऑटोमैटिकRs. 13,99,431
अल्फा1.5L माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल-ऑटोमैटिकRs. 15,33,832
जेटा प्लस1.5L हाइब्रिड पेट्रोल-ऑटोमैटिकRs. 16,22,553
अल्फा प्लस1.5L हाइब्रिड पेट्रोल-ऑटोमैटिकRs. 17,61,774
डेल्टा1.5L CNG-मैनुअलRs. 12,02,089
जेटा1.5L CNG-मैनुअलRs. 13,68,246

मारुति ग्रैंड विटारा की CSD और एक्स-शोरूम कीमत की तुलना

मानक एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में ग्रैंड विटारा की सीएसडी कीमतें लगभग 1.13 लाख रुपये से 2.31 लाख रुपये तक कम हैं। आइए नीचे दिए गए ग्राफ पर एक नजर डालते हैं।

 

मारुति ग्रैंड विटारा की CSD और एक्स-शोरूम प्राइस की तुलना
वैरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसअंतरCSD प्राइस
1.5L माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल-मैनुअल
सिग्माRs. 10,99,000Rs. 1,29,805Rs. 9,69,195
डेल्टाRs. 12,20,000Rs. 1,15,558Rs. 11,04,442
जेटाRs. 14,01,000Rs. 1,46,694Rs. 12,54,306
अल्फाRs. 15,51,000Rs. 1,57,332Rs. 13,93,668
अल्फा 4WDRs. 17,01,000Rs. 1,79,303Rs. 15,21,697
1.5L माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल-ऑटोमैटिक
डेल्टाRs. 13,60,000Rs. 1,27,486Rs. 12,32,514
जेटाRs. 15,41,000Rs. 1,41,569Rs. 13,99,431
अल्फाRs. 16,91,000Rs. 1,57,168Rs. 15,33,832
1.5L हाइब्रिड पेट्रोल-ऑटोमैटिक
जेटा प्लसRs. 18,43,000Rs. 2,20,447Rs. 16,22,553
अल्फा प्लसRs. 19,93,000Rs. 2,31,226Rs. 17,61,774
1.5L CNG-मैनुअल
डेल्टाRs. 13,15,000Rs. 1,12,911Rs. 12,02,089
जेटाRs. 14,96,000Rs. 1,27,754Rs. 13,68,246
ये भी पढ़े:देश के जवानों के लिए टैक्स फ्री हुई ये कार, अभी सिर्फ ₹4.99 लाख में मिल रही

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें