Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Grand Vitara Clocks fastest 2 lakh unit sales in the mid SUV space check details

मारुति की इस हाइब्रिड SUV ने बनाया रिकॉर्ड, 23 महीने में ताबड़तोड़ 2 लाख लोगों ने खरीदा; सबकुछ छोड़ लोग इस पर टूट पड़े

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की हाइब्रिड SUV ग्रैंड विटारा ने बिक्री में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस एसयूवी को 23 महीने में ताबड़तोड़ 2 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीद लिया है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

मारुति की इस हाइब्रिड SUV ने बनाया रिकॉर्ड, 23 महीने में ताबड़तोड़ 2 लाख लोगों ने खरीदा; सबकुछ छोड़ लोग इस पर टूट पड़े
Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Mon, 29 July 2024 09:09 AM
हमें फॉलो करें

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की SUV सेगमेंट में एक नया मुकाम हासिल किया है। लॉन्चिंग के सिर्फ 23 महीनों में ही ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) ने 2 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। ये उपलब्धि इस कार को मिड-साइज SUV के सेगमेंट में सबसे तेज बिकने वाली कार बनाती है। ये इस बात का प्रमाण है कि ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) लोगों का कितना पसंदीदा SUV बन गई है।

बलेनो, स्विफ्ट, अर्टिगा या डिजायर नहीं... बल्कि ये है मारुति की गेम चेंजर कार

ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) भारत के SUV सेगमेंट में अपनी एक खास पहचान बना चुकी है। 2022 में लॉन्च हुई इस कार ने SUV के एक न्यू एरा की शुरुआत की है, जिसमें फ्यूल-एफिशिएंट पावरट्रेन, सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स, एक मजबूत रोड प्रेजेंस, और सोफिस्टिकेटेड इंटीरियर्स का शानदार कॉम्बिनेशन है।

इस रिकॉर्ड को सेलिब्रेट करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर मार्केटिंग एंड सेल्स पार्थो बनर्जी ने कहा कि ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की शुरुआत SUV सेगमेंट में हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण रही है। इस डायनामिक एसयूवी ने सिर्फ 23 महीनों में 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर एक रिकॉर्ड सेट कर दिया है।

ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) ने अपने सेगमेंट में क्रांति ला दी है और ग्राहकों को स्ट्रांग हाइब्रिड के साथ सतत विकल्प चुनने के लिए इंस्पायर किया है। ALLGRIP टेक्नोलॉजी ने भी SUV प्रेमियों को आकर्षित किया है, जिससे हम क्लीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस और एडवेंचरस ड्राइविंग एक्सपीरियंस को प्रोमोट करने में लगातार सफल हो रहे हैं। यह वाकई ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) के 'हर रास्ते पर राज करने के दर्शन को प्रतिबिंबित करता है।

उन्होंने आगे कहा कि Q1 FY24 में 12% की मार्केट शेयर के साथ ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) ने न केवल हाइपरएक्टिव मिड-SUV सेगमेंट में हमारे क्रेडेंशियल्स को स्थापित किया है, बल्कि इस सेगमेंट को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम 2 लाख से ज्यादा ग्राहकों के समुदाय के प्रति आभारी हैं और विश्वास है कि यह SUV अनेक लोगों को मोबिलिटी का आनंद देती रहेगी।

मारुति सुजुकी ने ग्रीन फ्यूल और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को अपनाने में अग्रणी भूमिका निभाई है, जिससे सतत ऑटोमोटिव सॉल्यूशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) अपने इनोवेटिव पावरट्रेन ऑप्शन, जिसमें स्ट्रांग हाइब्रिड और S-CNG टेक्नोलॉजी शामिल है, के माध्यम से इस प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ये टेक्नोलॉजी न केवल शानदार माइलेज देती है, बल्कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने में भी योगदान करती है, जिससे मारुति सुजुकी की क्लीन मोबिलिटी को सपोर्ट करती है।

मारुति ग्रैंड विटारा के फीचर्स

मारुति ग्रैंड विटारा के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई प्रमुख फीचर्स भी हैं। ये प्रीमियम CNG SUV ग्राहकों के लिए 6-एयरबैग वाला वैरिएंट भी पेश करती है। इसमें ग्राहकों को 22.86cm (9 इंच) Smart Play Pro+ एंटरटेनमेंट सिस्टम, AVAS (Acoustic Vehicle Alerting System) हेड-अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जिंग डॉक, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, Clarion प्रीमियम साउंड सिस्टम, PM 2.5 एयर कैबिन फिल्टर और और भी बहुत कुछ है, जो इस मिड-साइज SUV को सबसे अलग बनाता है। 2 लाख यूनिट की बिक्री इस नए मुकाम की गवाही है।

टाटा मोटर्स ने मारुति सुजुकी को छोड़ा पीछे, इस मामले में फिर बनी नंबर-1

ऐप पर पढ़ें