देश की फास्टेस्ट सेलिंग SUV ने विदेश में भी गाड़ दिया झंडा, 800% से ज्यादा बढ़ गया एक्सपोर्ट; जानिए पूरी डिटेल्स
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को केबिन में ग्राहकों को 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, 6-एयरबैग और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
देश की सबसे तेज बिकने वाली एसयूवी ने विदेश में भी तहलका मचा कर रख दिया है। हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) की। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने बीते महीने यानी जून, 2024 में कुल 5,154 यूनिट कार का एक्सपोर्ट किया। इस दौरान मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 826.98 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जून, 2023 में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने सिर्फ 556 यूनिट कार का एक्सपोर्ट किया था। इस तरह से मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पिछले महीने चौथी सबसे ज्यादा कार एक्सपोर्ट करने वाली मॉडल रही। बता दें कि अप्रैल, 2023 में देश में लॉन्च होने के 10 महीने के अंदर ही मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में 1 लाख यूनिट एसयूवी की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था। ऐसा करने वाली मारुति सुजुकी फ्रोंक्स देश की इकलौती एसयूवी है। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
फ्रोंक्स, बलेनो, डिजायर छोड़ इस कार को विदेश में मिले सबसे ज्यादा ग्राहक
कुछ ऐसा है फ्रोंक्स का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो 100bhp की अधिकतम पावर और 148Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 90bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ग्राहकों को कार में ऑटोमेटिक और मैनुअल, दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा, कार में सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है जो 77.5bhp की अधिकतम पावर और 98Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
खुशखबरी! घट गया 26km का माइलेज देने वाली अर्टिगा जैसी इस 7-सीटर कार का वेटिंग
इतनी है एसयूवी की भारत में कीमत
दूसरी ओर कार के केबिन में ग्राहकों को एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए एसयूवी में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का मार्केट में मुकाबला किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 3X0 और मारुति ब्रेजा जैसी एसयूवी से होता है। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति फ्रोंक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 13.04 लाख रुपये तक जाती है।
मिलती-जुलती गाड़ियां
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।