Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki evx spotted again during testing new details revealed
टेस्टिंग के दौरान फिर स्पॉट हुई मारुति सुज़ुकी eVX, नए डिटेल्स का हुआ खुलासा; 550 km का मिलेगा रेंज!

टेस्टिंग के दौरान फिर स्पॉट हुई मारुति सुज़ुकी eVX, नए डिटेल्स का हुआ खुलासा; 550 km का मिलेगा रेंज!

संक्षेप: भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार बढ़ रही डिमांड के बीच मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की पहली EV मारुति सुज़ुकी eVX होगी।

Mon, 30 Sep 2024 07:23 PMAshutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
0

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार बढ़ रही डिमांड के बीच मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की पहली EV मारुति सुज़ुकी eVX होगी। बता दें कि मारुति सुज़ुकी eVX को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कंपनी ने सबसे पहले 2023 ऑटो एक्सपो में eVX को शोकेस किया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि मारुति सुजुकी eVX को साल 2025 के भारत मोबिलिटी एक्सपो में को लॉन्च किया जा सकता है। अब न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, लॉन्च से पहले एक बार फिर eVX को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया जिससे इसके कई फीचर्स का खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं eVX के संभावित फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:कंगना रनौत ने खरीदी नई धांसू SUV, कीमत ₹2 करोड़ से ज्यादा; जानिए खासियत

कुछ ऐसी होगी eVX की डिजाइन

लेटेस्ट लीक हुए स्पाइ शॉट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी eVX में यूनिक LED हेडलैंप और टेललैंप होंगे जो खास LED डेटाइम रनिंग लाइट्स से लैस होंगे। वहीं, पीछे की तरफ एक LED लाइट बार टेललैंप को जोड़ेगी। इसके अलावा, कार में स्पोर्टियर अलॉय व्हील्स का एक नया सेट देखने को मिलेगा। इसमें ऊंचे पिलर और हेडलैंप को जोड़ने वाली एक बोल्ड हॉरिजॉन्टल ग्रिल बार भी होगी। मारुति सुजुकी eVX की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 15 लाख रुपये हो सकती है। मार्केट में मारुति eVX का मुकाबला टाटा नेक्सन EV, हाल ही में लॉन्च की गई MG विंडसर EV और महिंद्रा XUV400 जैसी कारों से होगा।

ये भी पढ़ें:नए अवतार में लॉन्च हुई सिट्रोएन की ये SUV, मिलेंगे 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

550 km से ज्यादा मिलेगा रेंज

दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदरेट सीटें, ड्राइव मोड, एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, टू-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, लेवल-2 ADAS और बहुत कुछ शामिल होगा। बता दें कि मारुति सुजुकी eVX में 60kWh बैटरी पैक होने की उम्मीद है जो एक बार चार्ज करने पर 550 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी।

Ashutosh Kumar

लेखक के बारे में

Ashutosh Kumar
अभी लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। आशुतोष को पत्रकारिता से जुड़े हुए करीब 2 साल हो गए हैं। राजनीति, बिजनेस, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। लाइव हिंदुस्तान के बिजनेस, ऑटो, टेक, क्रिकेट, करियर, एस्ट्रोलॉजी और इंटरनेशनल सेक्शन में काम कर चुके हैं। आशुतोष ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। राजनेताओं और लेखकों के साथ साक्षात्कार करना और मौजूदा पॉलिटिकल एक्टिविटी पर नजरें बनाए रखना सबसे पसंदीदा विषय है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।