Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki e vitara including these three amazing electric suv are coming to rock the market
थोड़ा कर लीजिए इंतजार! मार्केट में धूम मचाने आ रही ये 3 इलेक्ट्रिक SUV; रेंज 500 km से ज्यादा

थोड़ा कर लीजिए इंतजार! मार्केट में धूम मचाने आ रही ये 3 इलेक्ट्रिक SUV; रेंज 500 km से ज्यादा

संक्षेप: भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी आने वाले दिनों में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है।

Sat, 19 July 2025 06:01 PMAshutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
लॉन्च की सूचना पाएं

भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी आने वाले दिनों में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, आने वाले टाइम में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक अपने कई नए इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। बता दें कि इनमें से कुछ मॉडल का लॉन्च डेट कंफर्म भी हो चुका है। इन कारों में आपको 500 किलोमीटर से ज्यादा तक का ड्राइविंग रेंज मिलेगा। आइए जानते हैं भारतीय मार्केट की मोस्ट-अवेटेड तीन ऐसे ही इलेक्ट्रिक कारों के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मारुति सुजुकी ई विटारा

देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि मारुति सुजुकी ई विटारा आगामी में 3 सितंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च होगी। मारुति सुजुकी ई विटारा में ग्राहकों को 61.1kWh और 48.8kWh का दो बैटरी पैक मिलेगा जो सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा तक की रेंज ऑफर करेगी।

ये भी पढ़ें:माइलेज की नो टेंशन! मार्केट में होने जा रही इन 5 धांसू हाइब्रिड कारों की एंट्री

महिंद्रा XUV 3XO EV

दूसरी ओर महिंद्रा अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक XUV 3XO के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि महिंद्रा XUV 3XO ईवी को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर करेगी।

टाटा पंच ईवी फेसलिफ्ट

टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी पंच के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि भारतीय मार्केट में अगले साल यानी 2026 में टाटा पंच ईवी के अपडेटेड वर्जन की एंट्री हो सकती है। नई टाटा पंच ईवी में ग्राहकों को बदला हुआ एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलेगा। इसके अलावा, पावरट्रेन में भी कुछ अपग्रेड की संभावना है।

Ashutosh Kumar

लेखक के बारे में

Ashutosh Kumar
अभी लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। आशुतोष को पत्रकारिता से जुड़े हुए करीब 2 साल हो गए हैं। राजनीति, बिजनेस, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। लाइव हिंदुस्तान के बिजनेस, ऑटो, टेक, क्रिकेट, करियर, एस्ट्रोलॉजी और इंटरनेशनल सेक्शन में काम कर चुके हैं। आशुतोष ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। राजनेताओं और लेखकों के साथ साक्षात्कार करना और मौजूदा पॉलिटिकल एक्टिविटी पर नजरें बनाए रखना सबसे पसंदीदा विषय है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।