maruti suzuki dzire sold more than 150000 units during january-november 2024 5-स्टार सेफ्टी वाली इस सेडान को बीते 11 महीनों में मिले 150000 से ज्यादा खरीददार, कीमत ₹7 लाख से कम, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki dzire sold more than 150000 units during january-november 2024

5-स्टार सेफ्टी वाली इस सेडान को बीते 11 महीनों में मिले 150000 से ज्यादा खरीददार, कीमत ₹7 लाख से कम

मारुति डिजायर में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल और सिंगल-पेन सनरूफ दिया गया है। जबकि नई डिजायर को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार रेटिंग दी है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 05:33 PM
share Share
Follow Us on
5-स्टार सेफ्टी वाली इस सेडान को बीते 11 महीनों में मिले 150000 से ज्यादा खरीददार, कीमत ₹7 लाख से कम

मारुति की पॉपुलर सेडान डिजायर लगातार बिक्री के नए रिकॉर्ड बना रही है। बीते कुछ समय से लगातार मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) कंपनी के साथ-साथ देश की भी टॉप-सेलिंग सेडान बनी हुई है। डिजायर की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी से नवंबर, 2024 के दौरान कार को कुल 1,51,415 नए ग्राहक मिले। बता दें कि कंपनी ने बीते महीने 11, नवंबर को भारतीय मार्केट में मारुति डिजायर के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है जिसे ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है।

5-स्टार सेफ्टी से लैस है कार

अगर एक्सटीरियर की बात करें तो नई डिजायर में ग्राहकों को एक बड़ा फ्रंट ग्रिल, स्लिक एलइडी डीआरएल, एलइडी टेल लैंप और नया 15-इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील दिया गया है। वहीं, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। नई डिजायर को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार रेटिंग दी है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
ये भी पढ़ें:ये 5 सीएनजी कारें देती हैं 34 km तक माइलेज, जानिए कीमत

धांसू फीचर्स से लैस है कार

दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर नई मारुति डिजायर में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल और सिंगल-पेन सनरूफ दिया गया है। भारतीय ग्राहकों के बीच नई मारुति डिजायर कुल 7 कलर ऑप्शन में मौजूद है। मार्केट में नई डिजायर का मुकाबला होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर जैसी सेडान से होता है।

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो नई डिजाइर में कंपनी ने 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 81.58bhp की अधिकतम पावर और 111.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि मारुति डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 10.14 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।