Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki cuts prices of select variants of Alto K10 and S Presso check details

खुशखबरी! मारुति ने घटाई इन दो धांसू कारों की कीमत, इनका माइलेज 33km से ज्यादा; अभी लेने पर कई हजार की बचत

मारुति ने 2 सितंबर 2024 से अपनी दो धांसू कारों की कीमतों में कटौती की है, जिन कारों की कीमतों में कटौती की गई है, उनका माइलेज 33km से ज्यादा है। आइए जानते हैं कि अभी लेने पर कितने हजार की बचत होगी।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 05:28 AM
share Share

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारतीय ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने अपने कुछ मॉडलों की कीमतों में कटौती की है। अब ग्राहक ऑल्टो K10 और मारुति S-प्रेसो जैसे मॉडल को सस्ते में खरीद पाएंगे। आइए जानते हैं कि कंपनी ने इन दो मॉडलों के किस वैरिएंट में कितने रुपये की कटौती की है।

ये भी पढ़े:मारुति की इस SUV ने बीते महीने बेच डाली 19000 से ज्यादा कार, कीमत ₹8.34 लाख

कितनी घटी कीमत?

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि 2 सितंबर 2024 से S-Presso LXI पेट्रोल की कीमत और ऑल्टो K10 VXI पेट्रोल की प्राइस कम कर दी है, जो आज यानी 2 सितंबर 2024 से लागू हो जाएगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड की फाइलिंग में मारुति सुजुकी ने बताया कि कंपनी ने S-Presso LXE पेट्रोल वैरिएंट की कीमतों में 2,000 रुपये की कटौती की है। वहीं, K10 VXI पेट्रोल की कीमतों में मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 6,500 रुपये की कटौती की है।

स्टॉक में आई तेजी

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने जैसे ही ऑल्टो Kl0 और S-Presso के चुनिंदा वैरिएंट की कीमतों में कटौती की, वैसे ही मारुति सुजुकी के शेयर प्राइस में भी हलचल दिखने लगी। कीमत में कटौती के अपडेट के तुरंत बाद स्टॉक में तेजी आई और एनएसई पर इस स्टॉक ने 0.31 प्रतिशत की बढ़त बनाई। मारुति का स्टॉक 12,441.45 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

आपको बता दें कि इससे पहले मारुति सुजुकी ने जून 2024 में ऑल्टो Kl0 और S-Presso समेत कुछ मॉडलों की कीमतों में कटौती की थी।

ये भी पढ़े:मारुति की अर्टिगा, बलेनो, वैगनआर, ब्रेजा जैसे 16 मॉडल पर भारी पड़ी ये कार

कितनी थी इन दोनों मॉडलों की कीमत?

इस कटौती के पहले मारुति सुजुकी ऑल्टो Kl0 की कीमत 3.99 लाख से शुरू होती थी और टॉप मॉडल के लिए 5.96 लाख रुपये तक जाती थी। वहीं, मारुति एस-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती थी और 6.12 लाख रुपये तक जाती थी। ऊपर दी गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें