Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki ciaz sold only 707 units in august 2024 sales decreased 17 percent

नाम बड़े, दर्शन छोटे; मारुति की इस कार से बुरी तरह रूठे ग्राहक; बीते महीने मिले सिर्फ 707 नए खरीददार

मारुति सुजुकी सियाज के इंटीरियर में एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

नाम बड़े, दर्शन छोटे; मारुति की इस कार से बुरी तरह रूठे ग्राहक; बीते महीने मिले सिर्फ 707 नए खरीददार
Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 11:26 AM
हमें फॉलो करें

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से मारुति सुजुकी की कारों का दबदबा रहा है। एक बार फिर बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में मारुति सुजुकी ने डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 1,45,000 यूनिट से ज्यादा कार की बिक्री कर डाली। हालांकि, इसी दौरान मारुति सुजुकी की एक पॉपुलर सेडान कार को निराशा हाथ लगी। यह सेडान मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) है जिसे बीते महीने सिर्फ 707 नए ग्राहक मिले। जबकि ठीक 2 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में मारुति सुजुकी सियाज को कुल 849 ग्राहक मिले थे। इस दौरान मारुति सुजुकी सियाज की बिक्री में सालाना आधार पर 16.72 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि बंपर डिस्काउंट के बावजूद बीते लगातार कई महीनो से मारुति सुजुकी सियाज की बिक्री में गिरावट जारी है। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी सियाज के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

मारुति सुजुकी ने बीते महीने बेच डाली 1.80 लाख यूनिट से ज्यादा कार

दमदार इंजन से लैस है मारुति सुजुकी सियाज

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी सियाज में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ है। यह इंजन 105bhp की अधिकतम पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार के इंजन में ग्राहकों को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। मारुति सुजुकी सियाज अपने पैट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर ग्राहकों को 20.65 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 20.04 किमी प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। मौजूदा समय में मारुति सुजुकी सियाज भारतीय ग्राहकों के लिए 7 कलर ऑप्शन और 5 वेरिएंट में उपलब्ध है। बता दें कि मारुति सुजुकी सियाज एक 5-सीटर कार है जिसका बूट स्पेस 510 लीटर है।

इलेक्ट्रिक कारों के दम पर इस कंपनी ने मचाया तहलका, कुल बिक्री में 35% सिर्फ EVs

इतनी है भारत में कार की कीमत

दूसरी ओर मारुति सुजुकी सियाज के इंटीरियर में एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, कार में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। मार्केट में मारुति सुजुकी सियाज का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना और स्कोडा स्लाविया जैसी कारों से होता है। बता दें कि भारत में मारुति सुजुकी सियाज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.40 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 12.29 लाख रुपये तक जाती है।

मिलती-जुलती गाड़ियां

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें