Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Ciaz discounts in September 2024

मारुति अपनी सबसे कम बिकने वाली इस कार पर दे रही हजारों का कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा; देखें डिटेल

  • मारुति सुजुकी के लिए पिछले कुछ महीनों से कुछ कारों की सेल्स काफी कम होती जा रही है। इन कारों की लिस्ट में सियाज, जिम्नी और इनविक्टो जैसे मॉडल शामिल हैं। इन कारों की अलग-अलग बिक्री 1000 यूनिट से भी कम पहुंच चुकी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 08:09 AM
share Share

मारुति सुजुकी के लिए पिछले कुछ महीनों से कुछ कारों की सेल्स काफी कम होती जा रही है। इन कारों की लिस्ट में सियाज, जिम्नी और इनविक्टो जैसे मॉडल शामिल हैं। इन कारों की अलग-अलग बिक्री 1000 यूनिट से भी कम पहुंच चुकी है। पिछले 6 महीने से सिलसिला लगातार चल रहा है। ऐसे में कंपनी इन कारों की सेल्स बढ़ाने इस महीने यानी सितंबर में अच्छा डिस्काउंट भी दे रही है। कंपनी अपनी प्रीमियम सेडान सियाज पर 45,000 रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। इसमें 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। बता दें कि अगस्त में सियाज की 707 यूनिट, जिम्नी की 592 यूनिट और इनविक्टो की 174 यूनिट बिकीं।

मारुति सियाज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति सुजुकी ने फरवरी में अपनी इस लग्जरी सेडान सियाज को नए सेफ्टी अपडेट दिए हैं। साथ ही कंपनी ने इसमें 3 नए डुअल टोन कलर जोड़े हैं। डुअल टोन में ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ऑप्यूलेंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ग्रैंड्योर ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ डिग्निटी ब्राउन कलर ऑप्शन मिलेंगे। नए वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़े:विंडसर Vs कर्व Vs नेक्सन Vs पंच Vs XUV400; किस EV को खरीदने में फायदा? समझें

सियाज के नए वैरिएंट के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वही पुराना 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वर्जन 20.65km/l और ऑटोमेटिक वर्जन 20.04 km/l तक का माइलेज देता है।

ये भी पढ़े:सफारी, हैरियर, हेक्टर या जीप नहीं, बल्कि मिड SUV सेगमेंट में इस मॉडल का दबदबा

मारुति ने सियाज में 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इसमें अब हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है। यानी ये सभी वैरिएंट्स में मिलेगा। कार में डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि इस सेडान में पैसेंजर पहले से ज्यादा सेफ रहेंगे।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें