Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki brezza became the companys top selling car in august 2024

स्विफ्ट, बलेनो, अर्टिगा, फ्रोंक्स को पीछे छोड़ इस SUV ने मार ली बाजी, बिक्री में बन गई नंबर-1

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी बन गई है। अब मारुति ने बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में हुई बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 04:00 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी बन गई है। मारुति सुजुकी ने बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में हुई कार बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। बता दें कि बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) ने बीते महीने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। मारुति सुजुकी ब्रेजा ने बीते महीने कुल 19,190 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में मारुति सुजुकी ब्रेजा ने कुल 14,572 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी। इस दौरान मारुति सुजुकी ब्रेजा की बिक्री में सालाना आधार पर 31.69 पर्सेंट की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि कंपनी की कुल बिक्री में मारुति सुजुकी ब्रेजा का मार्केट शेयर अकेले 13.41 पर्सेंट हो गया। आइए जानते हैं बीते महीने मारुति सुजुकी की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

30 पर्सेंट से ज्यादा घट गई स्विफ्ट की बिक्री

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी अर्टिगा रही। मारुति सुजुकी अर्टिगा ने बीते महीने 50.87 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 18,580 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी वैगनआर रही। मारुति सुजुकी वैगनआर ने इस दौरान 5.60 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 16,450 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने बीते महीने 31.14 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 12,844 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो रही। मारुति सुजुकी बलेनो ने बीते महीने 32.57 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 12,485 यूनिट कार की बिक्री की।

दसवें नंबर पर रही मारुति सुजुकी ऑल्टो

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स रही। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने बीते महीने 1.83 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 12,387 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर मारुति सुजुकी ईको रही। मारुति सुजुकी ईको ने 7.37 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 10,985 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर रही। मारुति सुजुकी डिजायर ने बीते महीने 20.06 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 10,627 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में 23.67 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ नौवें नंबर पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और 11.01 पर्सेंट की गिरावट के साथ 8,546 यूनिट कार बेचकर दसवें नंबर पर मारुति सुजुकी ऑल्टो रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें