Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Fronx ADAS Variant Spied In India Launch Soon

फ्रोंक्स के ADAS वैरिएंट की शुरू हुई टेस्टिंग, भारत में लॉन्च होने की उम्मीद; जापान यही वाला मॉडल एक्सपोर्ट हो रहा

  • मारुति सुजुकी के लिए सब 4-मीटर SUV सेगमेंट में फ्रोंक्स SUV बेस्ट सेलर कार बन चुकी है। देश के अंदर और बाहर, दोनों जगह इसका डंका बज रहा है। ऐसे में कंपनी भी अब इसकी सेल्स को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चहती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 06:10 AM
share Share

मारुति सुजुकी के लिए सब 4-मीटर SUV सेगमेंट में फ्रोंक्स SUV बेस्ट सेलर कार बन चुकी है। देश के अंदर और बाहर, दोनों जगह इसका डंका बज रहा है। ऐसे में कंपनी भी अब इसकी सेल्स को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चहती है। दरअसल, फ्रोंक्स के ADAS वैरिएंट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिससे इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि इस SUV के इस वैरिएंट को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि मेड-इन-इंडिया फ्रोंक्स को भारतीय बाजार से जापान में एक्सपोर्ट किया जा रहा है। जापान भेजे जाने वाले मॉडल में ADAS दिया गया है।

फ्रोंक्स के ADAS वैरिएंट के स्पाई शॉट में रडार-बेस्ड ADAS सेंसर सिस्टम देखा गया है। यह V-आकार का चतुर्भुज मॉड्यूल लगातार आगे की सड़क की निगरानी करेगा। ये कारों, मोटरसाइकिलों, लोगों, साइकिल चालकों और अन्य चीजों की रुकावटों का पता लगाएगा और कैमरे के साथ मिलकर काम करेगा। भारत में मारुति सुजुकी अपने किसी भी व्हीकल में ADAS की पेशकश नहीं करती है, जिसमें टोयोटा से सोर्स और रीबैज किए गए व्हीकल भी शामिल हैं।

फ्रोंक्स SUV को गुजरात में SMG (सुजुकी मोटर ग्रुप) प्लांट में तैयार किया जाता है। जापानी स्पेक कार 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जो दक्षिण अफ्रीका में बेची जाने वाली फ्रोंक्स में भी मौजूद है। इसके कई वैरिएंट हैं। गियरबॉक्स ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल या पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं। ऑलग्रिप सेलेक्ट AWD टेक्नोलॉजी केवल हाई ट्रिम्स पर उपलब्ध है। हालांकि, कार में कोई एक्सटर्नल 'ऑलग्रिप' बैजिंग नहीं है।

ये भी पढ़े:नितिन गडकरी का गिफ्ट.. आपके पास है ये सर्टिफिकेट तो नई कार पर ₹25000 की छूट

फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इसका माइलेज 22.89km/l है। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

फ्रोंक्स के फीचर्स के बात की जाए तो हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़े:मारुति फ्रोंक्स या बलेनो नहीं, बल्कि विदेशी ग्राहक इस कार पर हुए फिदा

मारुति फ्रोंक्स के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं। वहीं, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, लोड-लिमिटर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा चुनिंदा वैरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, साइड और कर्टेन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक ऑटो-डिमिंग IRVM मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें