Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti dzire best selling sedan in july 2024

अपने नाम से बिकती है ये कार... 7 महीने में बिक्री 1 लाख के पार पहुंची, पिछले महीने 11647 घरों तक पहुंची

  • मारुति डिजायर का दबदबा कामय है। एक बार फिर ये देश की नंबर-1 सेडान बनकर सामने आई है। डिजायर की डिमांड खत्म होने का नाम नहीं ले रही। पिछले महीने यानी जुलाई 2024 में डिजायर की 11,647 यूनिट बिकीं।

अपने नाम से बिकती है ये कार... 7 महीने में बिक्री 1 लाख के पार पहुंची, पिछले महीने 11647 घरों तक पहुंची
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 01:54 PM
share Share

मारुति डिजायर का दबदबा कामय है। एक बार फिर ये देश की नंबर-1 सेडान बनकर सामने आई है। डिजायर की डिमांड खत्म होने का नाम नहीं ले रही। पिछले महीने यानी जुलाई 2024 में डिजायर की 11,647 यूनिट बिकीं। ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में 10वें नंबर पर रही। हालांकि, पिछले 7 महीने के दौरान ये डिजायर की सेल्स का सबसे कमजोर आंकड़ा भी है। वैसे, इन 7 महीने के दौरान इसने 1 लाख से ज्यादा यूनिट की सेल्स का आंकड़ा भी पार कर लिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.57 लाख रुपए है।

7 महीने में मारुति डिजायर की सेल्स
महीनायूनिट
जनवरी16,773
फरवरी15,837
मार्च15,894
अप्रैल15,825
मई16,061
जून13,421
जुलाई11,647
टोटल105,458

इस साल मारुति डिजायर की सेल्स की बात करें तो जनवरी में इसकी 16,773 यूनिट, फरवरी में 15,837 यूनिट, मार्च में 15,894 यूनिट, अप्रैल में 15,825 यूनिट, मई में 16,061 यूनिट, जून में 13,421 यूनिट और जुलाई में 11,647 यूनिट बिकीं। इस तरह इसकी अब तक इस साल कुल 105,458 यूनिट बिक चुकी हैं। इस महीने कंपनी ग्राहकों को डिजायर पर 30,000 रुपए तक का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़े:कभी बुकिंग बंद तो कभी चालू, 13 महीने की लंबी वेटिंग... फिर भी नंबर-1 बनी ये कार

मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

डिजायर सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। जिसके CNG मॉडल की डिमांड हाई है। इसका माइलेज 31.12 किमी/किलोग्राम है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है। डिजायर में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़े:थार ROXX के फीचर्स से सारा सस्पेंस खत्म, इंटीरियर का टीजर हुआ जारी

इस कार में लेदर वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और 10 स्पोक 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है। सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। डिजायर के टॉप वैरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें