महिंद्रा थार रॉक्स Vs स्कॉर्पियो-N; मत होइए कंफ्यूज, बिना कुछ सोचे उठाइए ये SUV, आपका सारा पैसा वसूल हो जाएगा
अगर आप महिंद्रा थार रॉक्स और महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में कंफ्यूज हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम आपको एक बेहतरीन ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।
अगर आप एक बजट एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां कम कीमत में एक भौकाली SUV के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें हमने महिंद्रा थार रॉक्स एक बेहतरीन ऑप्शन है, जिसको 15 अगस्त 2024 को बाजार में बढ़ती डिमांड के बीच लॉन्च की गई थी। इस एसयूवी के अलावा दूसरे ऑप्शन में स्कॉर्पियो-N भी थी। महिंद्रा स्कॉर्पियो-N का फैनबेस काफी ज्यादा है। आइए इन दोनों एसयूवी की तुलना कर जानते हैं कि इन दोनों में कौन सा ऑप्शन सबसे बेस्ट है।
महिंद्रा थार रॉक्स Vs महिंद्रा स्कॉर्पियो-N: डायमेंशन
महिंद्रा थार रॉक्स और स्कॉर्पियो-N दोनों के डायमेंशन की बात करें तो थार रॉक्स ज्यादा कॉम्पैक्ट है, जिसकी लंबाई 4428mm और चौड़ाई 1870mm है। वहीं, स्कॉर्पियो-N बहुत बड़ी है, जिसकी लंबाई 4662mm और चौड़ाई 1917mm है। हालांकि, रॉक्स स्कॉर्पियो-N की तुलना में थोड़ा छोटी है। स्कॉर्पियो-N की ऊंचाई 1857mm है, जबकि थार रॉक्स 11923mm की ऊंचाई के साथ आती है।
थार रॉक्स Vs महिंद्रा स्कॉर्पियो-N: इंजन और प्रदर्शन
महिंद्रा थार रॉक्स और स्कॉर्पियो-N दोनों को अलग-अलग ट्यून किया गया है। दोनों SUVs पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ RWD या 4x4 ड्राइवट्रेन वैरिएंट प्रदान करते हैं।
महिंद्रा थार रॉक्स में 2000cc टर्बो-पेट्रोल इंजन 330Nm या 380Nm का टॉर्क और 150bhp, 160bhp या 174bhp की पावर जेनरेट करता है। हालांकि, पेट्रोल में थार रॉक्स केवल RWD सेटअप के साथ आती है। दूसरी ओर स्कॉर्पियो-N 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 197bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क और ऑटोमैटिक के साथ 380Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
थार रॉक्स के डीजल इंजन के साथ RWD वैरिएंट 150bhp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 4x4 वैरिएंट 173bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। तुलनात्मक रूप से स्कॉर्पियो-N की डीजल यूनिट RWD के साथ 130bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जबकि 4x4 स्कॉर्पियो-N मैनुअल के साथ 173bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
महिंद्रा थार रॉक्स Vs महिंद्रा स्कॉर्पियो-N: फीचर्स
महिंद्रा थार रॉक्स का डैशबोर्ड डुअल-टोन ब्लैक और बेज ट्रीटमेंट के साथ आता है। इसमें 10.25-इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसके साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसा फीचर्स मिलता है। इसमें रियर बेंच सिटिंग, सिंगल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, सिंगल पेन या पैनोरमिक सनरूफ (वेरिएंट के आधार पर) और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स मिलती है।
स्कॉर्पियो-एन के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन इंटीरियर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन, 12-स्पीकर सेटअप, 7-इंच कलर एमआईडी, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट और स्टॉप, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, फ्रंट यूएसबी चार्जर, वायरलेस चार्जर और रियर सीटों के लिए टाइप-C चार्जर मिलता है।
महिंद्रा थार रॉक्स Vs महिंद्रा स्कॉर्पियो-N: प्राइस
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि स्कॉर्पियो-N की शुरुआती कीमत 13.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।