महिंद्रा थार रॉक्स के किस वैरिएंट की कितनी कीमत? 1 मिनट में फटाफट यहां देखें प्राइस लिस्ट, सबसे कम है इसका दाम
महिंद्रा की 5-डोर थार रॉक्स 12.99 लाख रुपये में लॉन्च हो चुकी है। वहीं, अब RWD पेट्रोल और डीजल की वैरिएंट-वाइज की कीमतें भी सामने आ चुकी हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
महिंद्रा थार रॉक्स रियर व्हील ड्राइव (RWD) पेट्रोल और डीजल वैरिएंट-वाइज की कीमतें सामने आ चुकी हैं। इसकी कीमतें 12.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं। ये 6 वैरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में पेश की जाती है। इस सप्ताह की शुरुआत में महिंद्रा (Mahindra) ने थार के एंट्री-लेवल वैरिएंट के प्राइस की घोषणा की थी। वहीं, अब वैरिएंट-वाइज प्राइस सामने आ चुकी है। पेट्रोल और डीजल वैरिएंट की कीमतें क्रमश: 12.99 लाख रुपये और 13.99 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। आइए जरा विस्तार से वैरिएंट-वाइज प्राइस डिटेल पर नजर डालते हैं।
महिंद्रा थार रॉक्स 6 वैरिएंट में उपलब्ध है, जिनमें MX1, MX3, AX3L, MX5, AX5L और AX7L शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहक इसे 7 कलर ऑप्शन में से चुन सकते हैं, जिनमें से सभी मानक के रूप में ब्लैक रूफ के साथ आते हैं। भारतीय ऑटोमेकर ने अब SUV की वैरिएंट-वाइज कीमतों का खुलासा कर दिया है। आइए नई महिंद्रा थार रॉक्स (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) की वैरिएंट-वाइज कीमतें जानते हैं।
पेट्रोल
थार रॉक्स MX1 MT RWD: 12.99 लाख रुपये
थार रॉक्स MX3 AT RWD- 14.99 लाख
डीजल
थार रॉक्स MX1 RWD- 13.99 लाख
थार रॉक्स MX3 MT RWD-15.99 लाख
थार रॉक्स AX3L RWD MT- 16.99 लाख
थार रॉक्स MX5 RWD MT- 16.99 लाख
थार रॉक्स AX5L AT RWD- 18.99 लाख
थार रॉक्स AX7L MT RWD- 18.99 लाख
इंजन पावरट्रेन
महिंद्रा थार को दो इंजन से पावर मिलती है, जिसमें 2.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल यूनिट और 2.2-लीटर, डीजल यूनिट शामिल है। बेस MT वैरिएंट में पेट्रोल इंजन 150bhp/330Nm की पावर जेनरेट करता है, जबकि हाई-स्पेक मॉडल में 160bhp/330Nm की पावर जेनरेट करता है। 6-स्पीड AT वैरिएंट में 175bhp/380Nm की पावर है। दूसरी ओर डीजल इंजन 2.2-लीटर यूनिट के साथ आता है, जो लो-स्पेक RWD MT और AT में 150bhp/330Nm की पावर जेनरेट करता है, जबकि हाई-स्पेक 4WD AT वैरिएंट 171bhp/370Nm की पावर जेनरेट करता है।
फीचर्स
फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, TPMS, पैनोरमिक सनरूफ, AX5L और AX7L वैरिएंट के लिए लेवल 2 ADAS फीचर मिलता है।
ऑल RWD ड्राइव वैरिएंट के लिए कीमतों की घोषणा की गई है, जबकि 4X4 ट्रिम बाद की तारीख में आने की उम्मीद है। इसकी बुकिंग 3 अक्टूबर को खुलेगी। टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू होंगी और डिलीवरी फेस्टिव सीजन के दौरान होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।