Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra thar Roxx bookings to begin from october 3

इस दिन से कर सकेंगे महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग, डिलीवरी टाइम भी आई सामने; जानिए पूरी डिटेल्स

महिंद्रा थार रॉक्स के केबिन में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इस दिन से कर सकेंगे महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग, डिलीवरी टाइम भी आई सामने; जानिए पूरी डिटेल्स
Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 12:11 PM
share Share

नई ऑफ-रोडिंग एसयूवी खरीदने के प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने लंबे इंतजार के बाद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त को अपनी 5-डोर थार को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि लेटेस्ट लॉन्च हुई 5-डोर एसयूवी को कंपनी ने महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) नाम दिया है। महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग अपकमिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी। दूसरी ओर एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी महिंद्रा थार रॉक्स की डिलीवरी दशहरा यानी 12, अक्टूबर के आसपास शुरू करेगी। कंपनी ने 5-डोर महिंद्रा थार रॉक्स को 12.99 लाख की एक्स-शोरूम कीमत से लेकर 13.99 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया है। बता दें कि महिंद्रा थार रॉक्स इसके 3-डोर एसयूवी का अपडेटेड वर्जन है जिसको भारतीय मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। आइए जानते हैं लॉन्च हुई महिंद्रा थार रॉक्स के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़े:कर्व EV को फुल चार्ज करके दौड़ाया तो खुल गई पोल, 585Km नहीं सिर्फ इतना ही दौड़ी

दमदार इंजन से लैस है महिंद्रा थार रॉक्स

अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, इस ऑफ-रोडिंग एसयूवी में 2.2-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 150bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। ग्राहकों को एसयूवी के इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। बता दें कि मार्केट में महिंद्रा थार रॉक्स का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, होंडा एलिवेट और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से होगा।

ये भी पढ़े:खरीदनी है नई इलेक्ट्रिक कार तो ये रहे 5 धांसू ऑप्शन, मिलेगा 650 km तक रेंज

कुछ ऐसे हैं एसयूवी के फीचर्स

अगर डिजाइन की बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स में नई ग्रिल, C-शेप्ड एलइडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, सर्कुलर फॉग लैंप, डुअल टोन अलॉय व्हील और रियर-डोर-माउंटेड हैंडल दिए गए हैं। इसके अलावा, फीचर्स के तौर पर महिंद्रा थार रॉक्स के केबिन में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें