महिंद्रा थार रॉक्स ने सेफ्टी में गाड़ दिए झंडे, क्रैश टेस्ट में मिले पूरे 5-स्टार; ये रही डिटेल
महिंद्रा थार रॉक्स ने एक बार फिर सेफ्टी में अपनी दमदारी पेश की है। भारत NCAP क्रैश टेस्ट में महिंद्रा थार रॉक्स ने 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
महिंद्रा थार रॉक्स SUV ने हाल ही में भारत NCAP (भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) की क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। थार के 5-डोर 5-सीटर वर्जन ने एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट्स दोनों के लिए फुल 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। एडल्ट सेफ्टी में इसे 32 में से 31.09 अंक मिले, जबकि चाइल्ड सेफ्टी में इसे 49 में से 45 अंक मिले हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग
भारत NCAP के अनुसार 5-स्टार रेटिंग हासिल करने के लिए सभी जरूरी फीचर्स थार रॉक्स के सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड रूप से उपलब्ध हैं। इसलिए यह रेटिंग थार रॉक्स SUV के सभी वैरिएंट्स के लिए वैलिड रहेगी। आइए नीचे दी गई फीचर लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स
स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 2x फ्रंट एयरबैग्स, 2x कर्टेन एयरबैग्स, 2x फ्रंट साइड थोरेक्स एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, 5x 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स, फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
टॉप वैरिएंट के अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स
टॉप वैरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर कैमरा, रियर डिफॉगर, रियर वॉशर वाइपर, रियर डिस्क ब्रेक्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), LED प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, ऑटो हाई बीम और ट्रैफिक साइन रिकग्निशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।