Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra thar facelift now equipped with 14 new features price starts at rs 9-99 lakh

अब 14 नए फीचर्स से लैस हुई 2025 महिंद्रा थार, कीमत ₹9.99 लाख से शुरू; जानिए कितनी बदल गई SUV

संक्षेप: महिंद्रा की आइकॉनिक ऑफ-रोड एसयूवी थार का नया 2025 फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसे दो ट्रिम AXT और LXT के साथ कई वैरिएंट में पेश किया है। इस बार थार में डिजाइन में मामूली बदलाव हुए हैं।

Sun, 5 Oct 2025 02:47 PMAshutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
अब 14 नए फीचर्स से लैस हुई 2025 महिंद्रा थार, कीमत ₹9.99 लाख से शुरू; जानिए कितनी बदल गई SUV
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

महिंद्रा की आइकॉनिक ऑफ-रोड एसयूवी थार का नया 2025 फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसे दो ट्रिम AXT और LXT के साथ कई वैरिएंट में पेश किया है। इस बार थार में डिजाइन में मामूली बदलाव हुए हैं लेकिन फीचर्स और सेफ्टी के मामले में बड़े अपग्रेड देखने को मिलते हैं। बता दें कि भारतीय मार्केट में नई महिंद्रा थार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 16.25 लाख रुपये तक है। आइए जानते हैं नई महिंद्रा थार में दिए गए 14 नए फीचर्स सहित इसके पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।

अब लुक्स और भी शानदार

अगर लुक्स की बात करें तो नई थार में नया डिजाइन किया गया ग्रिल और ड्यूल-टोन बंपर दिया गया है। हालांकि, सिग्नेचर सर्कुलर हेडलैम्प्स, LED DRLs, फ्रंट फॉग लैंप्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स और LED टेललैंप्स वैसे ही बने हुए हैं। कंपनी ने इसमें दो नए कलर, बैटलशिप ग्रे और टैंगो रेड भी शामिल किए हैं। जबकि पुराने शेड्स जैसे डीप फॉरेस्ट, रेड रेज, एवेरेस्ट व्हाइट, स्टेल्थ ब्लैक और डीप ग्रे भी बरकरार हैं। इस तरह नए कलर ऑप्शन के साथ थार अब और ज्यादा स्टाइलिश नजर आती है।

ये रहे महिंद्रा थार फेसलिफ्ट के 14 नए फीचर्स

नया डिजाइन किया गया ग्रिल

ड्यूल-टोन बंपर

ऑल-न्यू ब्लैक थीम डैशबोर्ड

नया स्टीयरिंग व्हील

रियर AC वेंट्स

डोर ट्रिम्स पर वन-टच पावर विंडो

स्लाइडिंग आर्मरेस्ट वाला नया सेंटर कंसोल

A-पिलर एंट्री असिस्ट हैंडल

रियर वॉशर और वाइपर

अंदर से खुलने वाला फ्यूल लिड

10.24-इंच HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

एडवेंचर स्टैट्स जेन II

रियर-व्यू कैमरा

नए कलर-बैटलशिप ग्रे और टैंगो रेड

धांसू है एसयूवी का इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो इसमें सबसे बड़ा बदलाव ऑल-न्यू ब्लैक थीम डैशबोर्ड और 10.24-इंच का बड़ा HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा सेंटर कंसोल में स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, नया स्टीयरिंग व्हील, रियर AC वेंट्स और वन-टच पावर विंडो दिए गए हैं। ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए अब इसमें A-पिलर एंट्री असिस्ट हैंडल और इंटरनली ऑपरेटेड फ्यूल लिड भी जोड़े गए हैं। साथ ही, रियर पैसेंजर के लिए वॉशर और वाइपर का फीचर भी जोड़ा गया है। यह सब अपडेट थार को पहले से कहीं ज्यादा कंफर्टेबल और प्रैक्टिकल बनाते हैं।

कुछ ऐसा है पावरट्रेन

सेफ्टी के मामले में भी 2025 महिंद्रा थार फेसलिफ्ट को और मजबूत किया गया है। इसमें रियर-व्यू कैमरा, ESP विद रोलओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल और बिल्ट-इन रोल-केज के साथ थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट्स दिए गए हैं। वहीं, इंजन लाइनअप पहले जैसा ही है जिसमें 2.0L टर्बो पेट्रोल (152bhp), 1.5L टर्बो डीजल (119bhp) और 2.2L टर्बो डीजल (132bhp) शामिल है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Ashutosh Kumar

लेखक के बारे में

Ashutosh Kumar
अभी लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। आशुतोष को पत्रकारिता से जुड़े हुए करीब 2 साल हो गए हैं। राजनीति, बिजनेस, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। लाइव हिंदुस्तान के बिजनेस, ऑटो, टेक, क्रिकेट, करियर, एस्ट्रोलॉजी और इंटरनेशनल सेक्शन में काम कर चुके हैं। आशुतोष ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। राजनेताओं और लेखकों के साथ साक्षात्कार करना और मौजूदा पॉलिटिकल एक्टिविटी पर नजरें बनाए रखना सबसे पसंदीदा विषय है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।