Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra sold more cars than Hyundai in September 2025

इस देसी कंपनी का भारतीय बाजार में दिखा दबदबा, हुंडई से ज्यादा कार बेच डालीं; ये टाटा या मारुति नहीं

संक्षेप: भारतीय बाजार में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए सेल्स के आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं। इस लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) सबसे ऊपर है। इस कंपनी ने पिछले कुछ महीने के दौरान टाटा, हुंडई, किआ, टोयोटा जैसी कंपनियों को डोमिनेट किया है।

Wed, 1 Oct 2025 08:02 PMNarendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
इस देसी कंपनी का भारतीय बाजार में दिखा दबदबा, हुंडई से ज्यादा कार बेच डालीं; ये टाटा या मारुति नहीं

भारतीय बाजार में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए सेल्स के आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं। इस लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) सबसे ऊपर है। इस कंपनी ने पिछले कुछ महीने के दौरान टाटा, हुंडई, किआ, टोयोटा जैसी कंपनियों को डोमिनेट किया है। पिछले महीने यानी सितंबर 2025 में पैसेंजर व्हीकल (PV) की थोक बिक्री में महिंद्रा ने हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) को पीछे छोड़ दिया। महिंद्रा ने यूटिलिटी व्हीकल (UV) की घरेलू बिक्री 56,233 यूनिट दर्ज की, जो पिछले साल इसी महीने में 51,062 यूनिट से 10% अधिक है। इस बीच, हुंडई ने घरेलू बाजार में 51,547 यूनिट बेची, जो सितंबर 2024 में 51,101 यूनिट से मामूली रूप से ज्यादा है।

GST में बदलाव से बिक्री में तेजी

दोनों कंपनियों ने सितंबर में अपनी बिक्री में तेजी का क्रेडिट छोटी कारों पर लगने वाले GST कटौती को दिया है, जिे घटाकर 18% कर दिया गया है। इस कटौती के बाद, हुंडई ने ग्राहकों को 2,40,000 रुपए तक के लाभ की घोषणा की, जबकि महिंद्रा ने अपने SUV पोर्टफोलियो में कीमतों में 1,56,000 तक की कटौती की है। इसी वजह से क्रेटा ने अपनी लॉन्च के बाद से अब तक की सबसे बड़ी सेल दर्ज की है।

ये भी पढ़ें:30 दिन में 70000 घरों तक पहुंच गईं इस कंपनी की कारें, 33 महीने का रिकॉर्ड टूटा

महिंद्रा एंड महिंद्रा में ऑटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा, "सितंबर में, हमने 56,233 यूनिट की SUV बिक्री हासिल की, जो 10% की वृद्धि है, और कुल वाहन बिक्री 100,298 यूनिट की रही, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 16% की वृद्धि है। वस्तु एवं सेवा कर (GST) 2.0 और पिछले हफ्तों की दबी हुई मांग से मिले प्रोत्साहन की बदौलत, हमने नवरात्रि के पहले नौ दिनों के दौरान डीलर द्वारा रिपोर्ट की गई ग्राहक खुदरा बिक्री में मजबूत वृद्धि देखी है, जिसमें पिछले साल नवरात्रि के पहले नौ दिनों की तुलना में SUV सेगमेंट में 60% से अधिक और कमर्शियल व्हीकल (CV) सेगमेंट में 70% से अधिक की वृद्धि हुई है।"

हुंडई ने SUV ने बिक्री में बढ़त हासिल की, जिसका नेतृत्व क्रेटा ने किया, जिसने 18,861 यूनिट की रिकॉर्ड मासिक बिक्री दर्ज की। जबकि वेन्यू ने 11,484 यूनिट के साथ 20 महीने का हाई सेल्स दर्ज की। हुंडई की घरेलू बिक्री में मामूली वृद्धि देखी गई, जबकि इसका निर्यात साल-दर-साल 44% बढ़कर 18,800 यूनिट हो गया, जो 33 महीनों में सबसे अधिक है, जिससे कुल बिक्री 70,347 यूनिट हो गई।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने बेच डालीं 56000 से ज्यादा SUVs, इन मॉडल ने चुराया लोगों का दिल!

HMIL के होल टाइम डायरेक्टर और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, "GST 2.0 सुधारों की घोषणा के बाद, HMIL घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों के तालमेल का अनुभव कर रहा है, जो अब एक साथ बढ़ रहा है - एक सच्ची दोहरी वृद्धि। सितंबर में हमारी घरेलू बिक्री 51,547 यूनिट रही, जो सभी सेक्टर में फेस्टिव डिमांड और ग्राहकों की मजबूत रुचि से प्रेरित है। हमने कंपनी के इतिहास में 72.4% की उच्चतम घरेलू SUV बिक्री पैठ भी देखी है, जिसमें क्रेटा ने 18,861 यूनिट के साथ अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है।"

Narendra Jijhontiya

लेखक के बारे में

Narendra Jijhontiya
नरेंद्र जिझोतिया साल 2022 से 'लाइव हिंदुस्तान' के ऑटो सेक्शन में काम कर रहे हैं। नरेंद्र ने पत्रकारिता की शुरुआत 2008 में जी 24 घंटे छत्तीसगढ़ न्यूज चैनल से स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के साथ की। साल 2014 में दैनिक भास्कर से डिजिटल जर्नलिज्म की पारी शुरू की। अपने 16 साल से लंबे जर्नलिज्म सफर के दौरान वे 5 मीडिया ऑर्गेनाइजेशन में काम कर चुके हैं। इस दौरान स्पोर्ट्स, बॉलीवुड, खबर जरा हटके, यूटिलिटी, बिजनेस, टेक्नोलॉजी, ऑटो समेत कई अलग-अलग सेक्शन में काम किया है। अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट के बूते वो लगातार डिजिटल जर्नलिज्म में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।