महिंद्रा स्कॉर्पियो-N और क्लासिक के इस वैरिएंट पर टूटे लोग, 75 दिन से ज्यादा हुआ वेटिंग पीरियड; सबको यही चाहिए
मार्च 2025 में महिंद्रा स्कॉर्पियो N और क्लासिक के वेटिंग पीरियड में इजाफा हुआ है। अब आपको इसे घर लाने के लिए ढाई महीने यानी कि 75 दिन तक का इंतजार करना पड़ सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो N और स्कॉर्पियो क्लासिक भारतीय बाजार में SUV प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। इनकी जबरदस्त डिमांड के चलते अब इन गाड़ियों का वेटिंग पीरियड बढ़कर ढाई महीने तक पहुंच गया है। खासतौर पर स्कॉर्पियो N Z8 सेलेक्ट (Select Scorpio N Z8 Select) वैरिएंट के लिए सबसे लंबा इंतजार करना पड़ेगा। आइए स्कॉर्पियो-N और क्लासिक SUV की वैरिएंट-वाइज वेटिंग पीरियड डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Mahindra Scorpio Classic
₹ 13.62 - 17.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Scorpio-N
₹ 13.99 - 24.89 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 25.89 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
महिंद्रा स्कॉर्पियो N के कौन से वैरिएंट पर कितना वेटिंग?
महिंद्रा स्कॉर्पियो N Z2 वैरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.89 लाख रुपये तक जाती है। इसका वेटिंग पीरियड 1.5 महीने तक है। वहीं, Z4 और Z6 वैरिएंट का वेटिंग पीरियड 1.5 महीने तक है। वहीं, इसकी कीमत 15.63 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.69 लाख रुपये तक जाती है। इसके अलावा Z8 और Z8 L वैरिएंट की बात करें तो इसका भी वेटिंग पीरियड 1 महीने तक है, जबकि इसकी कीमत 18.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 24.89 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड Z8 Select वैरिएंट का है, जिसका वेटिंग पीरियज 2.5 महीने तक है। इसकी कीमत 17.34 रुपये से शुरू होती है और 19.34 लाख रुपये तक जाती है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक: इंतजार कितना?
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक केवल S और S11 वैरिएंट में उपलब्ध है, जिनका वेटिंग पीरियड 1 महीने तक का है। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के S वैरिएंट की कीमत 13.61 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.86 लाख रुपये तक जाती है। ये एसयूवी 7 और 9 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है।इसके अलावा एसयूवी के S11 वैरिएंट की कीमत 17.34 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.49 लाख रुपये तक जाती है। ये कैप्टन सीट और बेंच सीट ऑप्शन के साथ आती हैं।
दमदार इंजन और पावरफुल परफॉर्मेंस
दोनों SUV में 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है, लेकिन ये अलग-अलग पावर ट्यूनिंग के साथ आती है। स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) में मिलने वाला इंजन 130hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। वहीं, स्कॉर्पियो-N (Scorpio N) में मिलने वाला इंजन 175hp की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। स्कॉर्पियो-N (Scorpio N) में मिलने वाला पेट्रोल 2.0L टर्बो-पेट्रोल इंजन 203hp की पावर और 370Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
क्या इंतजार करना पड़ेगा फायदे का सौदा?
अगर आप स्कॉर्पियो खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ज्यादा वेटिंग पीरियड की वजह से अभी से बुकिंग करवाना फायदेमंद रहेगा। महिंद्रा की ये दमदार SUV ऑफ-रोडिंग के दीवानों और फैमिली कार चाहने वालों दोनों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।