महिंद्रा की भौकाली 7-सीटर SUV पर आया गजब का डिस्काउंट, अभी लेने पर होगी महाबचत; 9-सीटर ऑप्शन भी मिलेगा
महिंद्रा की भौकाली 7-सीटर SUV स्कॉर्पियो पर सितंबर 2024 में गजब का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इसको अभी लेने पर महाबचत हो सकती है। खास बात यह है कि ये 9-सीटर ऑप्शन में भी उपलब्ध है।
अगर आप महिंद्रा (Mahindra) की भौकाली एसयूवी स्कॉर्पियो क्लासिक खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपकी काफी बचत कर सकती है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर आपको इस पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। सितंबर 2024 में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक पर 20,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। आइए जरा विस्तार से इस ऑफर की डिटेल जानते हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का डिस्काउंट
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक पर 20,000 रुपये की छूट मिल रही है। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक और S और क्लासिक S11 दोनों पर सितंबर 2024 के महीने तक 20,000 रुपये की छूट मिल सकती है। स्कॉर्पियो क्लासिक 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, जो 130hp की पावर और 300nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
कीमत और सिटिंग कैपेसिटी
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 13.59 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। सिटिंग कैपेसिटी की बात करें तो ये कार 7-सीटर और 9-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आती है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 132ps और 300nm का है। इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
फीचर्स क्या हैं?
फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो एसी, ब्लूटूथ और ऑक्स कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और एलईडी डीआरएल्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।