Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra New Marazzo Sold Only 8 Unit in August 2024

SALE में FAIL! महिंद्रा की इस नई 7-सीटर ने मारुति अर्टिगा के सामने किया सरेंडर, पिछले महीने सिर्फ 8 ग्राहक ही मिले

  • देश के अंदर 7-सीटर कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में मारुति अर्टिगा, मारुति ईको, किआ कैरेंस, टोयोटा इनोवा, महिंद्रा बोलेरो, महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसे कई मॉडल की सेल्स में इजाफा हुआ है।

SALE में FAIL! महिंद्रा की इस नई 7-सीटर ने मारुति अर्टिगा के सामने किया सरेंडर, पिछले महीने सिर्फ 8 ग्राहक ही मिले
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 05:30 AM
हमें फॉलो करें

देश के अंदर 7-सीटर कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में मारुति अर्टिगा, मारुति ईको, किआ कैरेंस, टोयोटा इनोवा, महिंद्रा बोलेरो, महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसे कई मॉडल की सेल्स में इजाफा हुआ है। हालांकि, एक 7-सीटर ऐसी भी है जिसे लोगों ने भाव देना बंद कर दिया है। दरअसल, महिंद्रा मराजो को पिछले महीने यानी अगस्त में सिर्फ 8 ग्राहक ही मिले। चौंकाने वाली बात ये भी है कि कंपनी ने इसे अपडेट करके नया मॉडल लॉन्च किया है। इसके बाद भी लोगों को ये पसंद नहीं आ रही है। इससे पहले जुलाई में इसकी सिर्फ 14 यूनिट बिकी थीं।

न्यू महिंद्रा मराजो की एक्स-शोरूम कीमतें

>> महिंद्रा मराजों की नई कीमतों की बात करें तो इसके M2 7s वैरिएंट की पुरानी कीमत 14,39,400 रुपए थी, जो अब बढ़कर 14,59,400 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है। इसके M2 8s वैरिएंट की पुरानी कीमत 14,39,400 रुपए थी, जो अब बढ़कर 14,59,400 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है।

इसी महीने खत्म होगा स्विफ्ट CNG का इंतजार, 32KM का माइलेज और इतनी होगी कीमत!

>> इसके M4 Plus 7s वैरिएंट की पुरानी कीमत 15,66,001 रुपए थी, जो अब बढ़कर 15,86,000 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 19,999 रुपए का इजाफा कर दिया गया है। इसके M4 Plus 8s वैरिएंट की पुरानी कीमत 15,74,200 रुपए थी, जो अब बढ़कर 15,94,200 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है।

>> इसके M6 Plus 7s वैरिएंट की पुरानी कीमत 16,72,001 रुपए थी, जो अब बढ़कर 16,92,000 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 19,999 रुपए का इजाफा कर दिया गया है। इसके M6 Plus 8s वैरिएंट की पुरानी कीमत 16,80,200 रुपए थी, जो अब बढ़कर 17,00,200 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है।

बिना शोर किए इस 7 सीटर कार को 10,985 लोगों ने खरीद लिया, कीमत सिर्फ 5.29 लाख

मराजो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
महिंद्रा की इस MPV में 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 121 हॉर्सपावर की ताकत और 300 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस कार के सभी वेरिएंट्स में सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला), रिमोट की-लेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 17 इंच एलॉय व्हील जैसे फीचर आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें