बजट रखिए तैयार, 20 से ज्यादा नए व्हीकल लॉन्च करने की तैयारी में महिंद्रा; इनमें SUV और EV भी शामिल
महिंद्रा का लक्ष्य साल 2030 तक 8 नई ICE एसयूवी और 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की है। दूसरी ओर कंपनी अपने कई पॉपुलर मॉडल को मिड-लाइफ अपडेट भी देने जा रही है।
भारतीय कार मार्केट में महिंद्रा एंड महिंद्रा का दबदबा हमेशा से रहा है। मौजूदा समय में कंपनी की महिंद्रा स्कॉर्पियो, बोलेरो, XUV 700, थार रॉक्स और XUV 3X0 जैसी एसयूवी को ग्राहक ताबड़तोड़ खरीद रहे हैं। अब कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए आने वाले सालों में कई नए मॉडल भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी ने कंफर्म किया है कि उसके 23 नए व्हीकल डेवलपमेंट स्टेज में है। इसके लिए कंपनी अगले फाइनेंशियल ईयर से लेकर FY 2027 के बीच 27,000 करोड़ रुपये का पर्याप्त पूंजीगत व्यय और निवेश निर्धारित किया है। इसके अलावा, कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ाने की दिशा में भी काम कर रही है।
इस एसयूवी को मिल रहे ताबड़तोड़ ग्राहक
बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में एसयूवी सेगमेंट में 20 पर्सेंट से ज्यादा राजस्व बाजार हिस्सेदारी हासिल की है और अब इसे और बढ़ने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी ने हाल में ही अपनी मोस्ट-अवेटेड महिंद्रा XUV 3X0 को लॉन्च किया है जिससे ग्राहकों का ताबड़तोड़ रिस्पांस मिल रहा है। महिंद्रा XUV 3X0 को शुरुआती 1 घंटे में ही 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई। इस तरह महिंद्रा XUV 3X0 ने अपने पहले महीने में ही 10,000 यूनिट से ज्यादा एसयूवी की बिक्री कर डाली। इसके अलावा, कंपनी ने हाल में ही महिंद्रा थार रॉक्स 5-डोर को लॉन्च किया है जिसकी बुकिंग 3 अक्टूबर से और डिलीवरी 12 अक्टूबर से शुरू होगी।
जानिए कंपनी का पूरा प्लान
दूसरी ओर कंपनी साल 2025 की शुरुआत में अपनी सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV.e8 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि पिछले 5 सालों में कंपनी की एसयूवी सेगमेंट में मार्केट हिस्सेदारी 34 पर्सेंट से बढ़कर 64 पर्सेंट हो गई है। अब कंपनी का लक्ष्य साल 2030 तक 8 नई ICE एसयूवी और 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की है। दूसरी ओर कंपनी अपने कई पॉपुलर मॉडल को मिड-लाइफ अपडेट भी देने जा रही है। इसके अलावा, कंपनी ने हाल में ही Bolero.e और स्कॉर्पियो.e जैसे नाम को ट्रेडमार्क भी किया है जिससे संभावित लॉन्च के बारे में भी अटकलें लगाई जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।