Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra bolero preparing to enter the market in a new avatar spotted during testing
नए अवतार में एंट्री करने जा रही महिंद्रा बोलेरो, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट; जानिए कितनी बदलेगी SUV

नए अवतार में एंट्री करने जा रही महिंद्रा बोलेरो, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट; जानिए कितनी बदलेगी SUV

संक्षेप: भारतीय ग्राहकों के बीच लॉन्च होने के बाद से ही महिंद्रा बोलेरो खूब पॉपुलर रही है। बता दें कि साल 2000 में लॉन्च हुई महिंद्रा बोलेरो ने भारत में 25 साल पूरे कर लिए हैं। अब अपनी सिल्वर जुबली पर महिंद्रा इसे बड़ा अपडेट देने वाली है।

Sun, 21 Sep 2025 09:07 PMAshutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

भारतीय ग्राहकों के बीच लॉन्च होने के बाद से ही महिंद्रा बोलेरो खूब पॉपुलर रही है। बता दें कि साल 2000 में लॉन्च हुई महिंद्रा बोलेरो ने भारत में 25 साल पूरे कर लिए हैं। अब अपनी सिल्वर जुबली पर महिंद्रा इसे बड़ा अपडेट देने वाली है। बता दें कि हाल ही में 2025 बोलेरो की झलक टेस्टिंग के दौरान सामने आई है। हालांकि, बाहरी डिजाइन में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आते है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसका असली अपग्रेड इंटीरियर और फीचर्स में होगा। ऐसे में नए बोलेरो से लोगों को मॉडर्न टेक्नोलॉजी, ज्यादा सेफ्टी और बेहतर कम्फर्ट की उम्मीद है। आइए जानते हैं अपकमिंग एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी है डिजाइन

लीक हुए स्पॉइ शॉट्स में नई बोलेरो का सिल्हूट काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसा ही दिख रहा है। वहीं, चौड़ी ग्रिल, मेटल बंपर, व्हील आर्च क्लैडिंग और टेलगेट पर लगा स्पेयर व्हील पुराने स्टाइल को बरकरार रखे हुए है। गाड़ी अब भी सब-4 मीटर लंबाई में नजर आती है जिससे इसे एसयूवी सेगमेंट में टैक्स छूट का फायदा मिलता रहेगा।

धांसू होंगे एसयूवी के फीचर्स

इंटीरियर की बात करें तो नई बोलेरो में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एंड्रॉइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट्स, 6-एयरबैग और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

पावरट्रेन में नहीं होगा बदलाव

पावरट्रेन की बात करें तो इसमें किसी बदलाव की संभावना नहीं है। इसमें मौजूदा 1.5L mHawk 75 टर्बो डीजल इंजन मिलने की संभावना है जो 75bhp की पावर और 210Nm टॉर्क देता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। हालांकि, महिंद्रा चाहे तो बोलेरो (Classic) वैरिएंट में mHawk 100 इंजन भी दे सकती है जैसा कि बोलेरो नियो में मिलता है।

(फोटो क्रेडिट-rushlane)

Ashutosh Kumar

लेखक के बारे में

Ashutosh Kumar
अभी लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। आशुतोष को पत्रकारिता से जुड़े हुए करीब 2 साल हो गए हैं। राजनीति, बिजनेस, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। लाइव हिंदुस्तान के बिजनेस, ऑटो, टेक, क्रिकेट, करियर, एस्ट्रोलॉजी और इंटरनेशनल सेक्शन में काम कर चुके हैं। आशुतोष ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। राजनेताओं और लेखकों के साथ साक्षात्कार करना और मौजूदा पॉलिटिकल एक्टिविटी पर नजरें बनाए रखना सबसे पसंदीदा विषय है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।