Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Auto Records 56000 Sales September 2025

इस कंपनी ने खड़े-खड़े बेच डालीं 56000 से ज्यादा SUVs, इन मॉडल के लिए ग्राहकों ने जमकर लुटाया पैसा

संक्षेप: सितंबर 2025 में फेस्टिव सीजन का आना और समय पर GST 2.0-बेस्ड मूल्य में कमी के कारण है। महिंद्रा ने अपने लोकप्रिय SUV लाइनअप में ग्राहकों को GST का महत्वपूर्ण लाभ दिया है, जिससे उनके मॉडल और भी आसान हो गया है।

Wed, 1 Oct 2025 12:45 PMNarendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
इस कंपनी ने खड़े-खड़े बेच डालीं 56000 से ज्यादा SUVs, इन मॉडल के लिए ग्राहकों ने जमकर लुटाया पैसा

महिंद्रा के लिए सितंबर 2025 रिकॉर्ड सेल्स के साथ खत्म हुआ। फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी ने पैसेंजर यूटिलिटी व्हीकल ने सबसे ज्यादा ग्रोथ मिली है। घरेलू निर्माता कंपनी ने घरेलू स्तर पर कुल 56,233 SUV की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 10% की वृद्धि है। वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2025 के पहले 6 महीने यानी अप्रैल से सितंबर तक की इस साल अब तक की बिक्री 2,97,570 यूनिट रही है, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि की तुलना में 14% की अच्छी वृद्धि है। कमर्शियल व्हीकल के पोर्टफोलियो में उतार-चढ़ाव देखा गया है क्योंकि दो टन से कम वजन वाले LCV (लाइट कमर्शियल व्हीकल) पिछले महीने 2% घटकर 3,386 यूनिट रह गए।

हालांकि, 2 से 3.5 टन की रेंज में 21% की वृद्धि हुई है, जो 23,342 यूनिट रही। 6 महीने की अवधि में छोटे LCV में 12% की गिरावट आई, जबकि बड़े सेगमेंट में 1,14,176 यूनिट के मुकाबले 12% की वृद्धि हुई। इलेक्ट्रिक वैरिएंट सहित थ्री-व्हीलर सेगमेंट में सितंबर में 30% बढ़कर 13,017 यूनिट हो गई। इससे 53,578 यूनिट पर 32% की ईयरली वृद्धि बनाए रखने में मदद मिली। कंपनी के लिए निर्यात में लगातार वृद्धि जारी रही जिससे कुल बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। सितंबर में विदेशी शिपमेंट 43% बढ़कर 4,320 यूनिट हो गया, जबकि छमाही के लिए संचयी निर्यात कुल 20,303 यूनिट तक पहुंच गया, पिछले साल की इसी अवधि में 14,680 यूनिट से 38% अधिक।

ये भी पढ़ें:30 दिन में इस कंपनी ने बेच डाली इतनी ज्यादा कार, कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया

सितंबर 2025 में फेस्टिव सीजन का आना और समय पर GST 2.0-बेस्ड मूल्य में कमी के कारण है। महिंद्रा ने अपने लोकप्रिय SUV लाइनअप में ग्राहकों को GST का महत्वपूर्ण लाभ दिया है, जिससे उनके मॉडल और भी आसान हो गया है। कीमतों में कटौती मॉडल के अनुसार अलग-अलग है, बोलेरो और बोलेरो नियो पर कुल 2.56 लाख रुपए का लाभ मिल रहा है, जिसमें 1.27 लाख रुपए की सीधी कटौती के साथ 1.29 लाख रुपए के अतिरिक्त लाभ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:नई TVS रेडर 125 का लॉन्च से पहले खुल गया राज, डीलर्स के पास भी पहुंचने लगी

इसी तरह, XUV 3XO खरीदारों को कुल 2.46 लाख रुपए की सेविंग हो रही है, जबकि थार और इसके रॉक्स वैरिएंट पर क्रमशः 1.55 लाख रुपए और 1.53 लाख रुपए का कम्बाइंड बेनिफिट मिलता है। स्कॉर्पियो और स्कॉर्पियो N जैसी SUV पर भी क्रमशः 1.96 लाख रुपए और 2.15 लाख रुपए के कुल लाभ मिल रहे हैं। फ्लैगशिप XUV700 इस लिस्ट में सबसे ऊपर है, जो कम्बाइंट प्राइस में 2.24 लाख रुपए की कटौती और अतिरिक्त लाभ प्रदान करती है।

Narendra Jijhontiya

लेखक के बारे में

Narendra Jijhontiya
नरेंद्र जिझोतिया साल 2022 से 'लाइव हिंदुस्तान' के ऑटो सेक्शन में काम कर रहे हैं। नरेंद्र ने पत्रकारिता की शुरुआत 2008 में जी 24 घंटे छत्तीसगढ़ न्यूज चैनल से स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के साथ की। साल 2014 में दैनिक भास्कर से डिजिटल जर्नलिज्म की पारी शुरू की। अपने 16 साल से लंबे जर्नलिज्म सफर के दौरान वे 5 मीडिया ऑर्गेनाइजेशन में काम कर चुके हैं। इस दौरान स्पोर्ट्स, बॉलीवुड, खबर जरा हटके, यूटिलिटी, बिजनेस, टेक्नोलॉजी, ऑटो समेत कई अलग-अलग सेक्शन में काम किया है। अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट के बूते वो लगातार डिजिटल जर्नलिज्म में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।