बजट का कर लीजिए इंतजाम, मार्केट में तहलका मचाने आ रही महिंद्रा और टाटा की 3 नई SUV; इनमें EV भी है शामिल
एसयूवी सेगमेंट इस पापुलैरिटी को देखते हुए देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स से लेकर महिंद्रा जैसी कंपनियां अपनी तीन नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की हो गई। अगर बीते महीने हुई ओवरऑल कार बिक्री की बात करें तो इसमें लगातार टाटा पंच और हुंडई क्रेटा टॉप पोजीशन हासिल कर रही है। एसयूवी सेगमेंट इस पापुलैरिटी को देखते हुए देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स से लेकर महिंद्रा जैसी कंपनियां अपनी तीन नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं आने वाले एसयूवी के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
Tata Curvv ICE
टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वेरिएंट 7 अगस्त को भारत में लॉन्च हो चुकी है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी खबर के अनुसार, अब कंपनी इसके ICE वेरिएंट को 2 सितंबर को लॉन्च करेगी। अपकमिंग टाटा कर्व में पावरट्रेन के तौर पर 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर का टर्बो GDI पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा। हालांकि, अपकमिंग टाटा कर्व की कीमतों का इंतजार ग्राहक अभी भी बेसब्री से कर रहे हैं।
भले क्रेटा के सिर सजा नंबर-1 का ताज, लेकिन डिमांड में इस SUV ने सबको छोड़ा पीछे
Mahindra Thar Roxx
देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी पॉपुलर ऑफ-रोडिंग एसयूवी थार का 5-डोर वर्जन लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग 5-डोर थार भारतीय मार्केट में 15 अगस्त को एंट्री करेगी। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग 5-डोर थार में पावरट्रेन के तौर पर 1.5-लीटर डीजल इंजन, 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जबकि फीचर्स के तौर पर एसयूवी में 10.25-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डुअल-पेन सनरूफ भी मौजूद होगा।
Mahindra XUV 3XO EV
देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल में ही अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV 300 का अपडेटेड वर्जन 3X0 लॉन्च किया। बता दें कि लॉन्च हुई महिंद्रा XUV 3X0 में जबरदस्त रिस्पांस दिया। अब कंपनी महिंद्रा XUV 3X0 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 350 से 400 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकती है।
मिलती-जुलती गाड़ियां
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।