Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Lexus ES 300h Luxury Plus Edition launched in India check details

ऑडी और BMW की छुट्टी करने आई लेक्सस की एक नई लग्जरी कार, पीछे सीट में लगी है तकिया; इसमें नहीं पता चलेगा लंबा सफर

Lexus ES 300h लग्जरी प्लस एडिशन का एक नया अवतार लॉन्च हो गया है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 08:24 PM
share Share

लेक्सस इंडिया (Lexus India) ने नया ES लग्जरी प्लस स्पेशल एडिशन (ES Luxury Plus Special Edition) लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 69.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। नया Lexus ES Luxury Plus Edition कई नए एक्सेसरीज के साथ आता है, जो लक्जरी सेडान को खरीदारों के लिए अधिक आकर्षक बनाता है। कंपनी ने इसे ठीक समय पर त्योहारी सीजन के लिए पेश किया है। नया वैरिएंट टॉप-स्पेक लक्जरी वैरिएंट पर बेस्ड है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:सेफ्टी में फिसड्डी निकली टोयोटा की ये कार, क्रैश टेस्ट में मिला सिर्फ 1-स्टार

न्यू लेक्सस ES लग्जरी प्लस एडिशन में क्या नया?

न्यू लेक्सस ES लग्जरी प्लस एडिशन कई एन्हांसमेंट के साथ आती है, जिसमें एक नया सिल्वर ग्रिल, टेललाइट्स पर क्रोम गार्निश, एक इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट और केबिन में एक LED-लिट Lexus लोगो शामिल है। खास वैरिएंट में सामने वाले डोर पर लेक्सस (Lexus) लोगो मिलता है। इसके साथ ही न्यू पुडल लैंप और एक रियर-सीट पिलो भी देखने को मिलती है।

एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट ने क्या कहा?

लेक्सस (Lexus) ES 300h के बारे में बात करते हुए एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट (लेक्सस इंडिया) तन्मय भट्टाचार्य ने कहा कि Lexus ES Luxury Plus Edition के परिचय के साथ हम आगामी त्योहारी सीजन के लिए लक्जरी को बढ़ाने के लिए तैयार हैं। न्यू एक्सेसरीज से लैस यह खास कार हर तरह की यात्रा करने के लिए तैयार किया है।

Lexus ES 300h स्पेसिफिकेशन्स

Lexus ES अपने सेगमेंट में एकमात्र हाइब्रिड-पावर्ड ऑफरिंग है। ये 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन से पावर लेती है, जो 240-वोल्ट इलेक्ट्रिक यूनिट के साथ आती है। हाइब्रिड मोटर से संयुक्त आउटपुट 214 bhp और 221 Nm है। इंजन को इलेक्ट्रॉनिक कंटीन्यूअस वैरिएबल ट्रांसमिशन (E-CVT) यूनिट के साथ जोड़ा गया है।

55 प्रतिशत का योगदान

Lexus ES 300h भारत में ब्रांड की सबसे अधिक बिकने वाली लक्जरी कार है। इसने कैलेंडर इयर की पहली छमाही में ऑटोमेकर की कुल बिक्री में लगभग 55 प्रतिशत का योगदान दिया है। सेडान को भारत में स्थानीय रूप से असेंबल किया जाता है। 

किससे होगा मुकाबला?

इसके मुकाबले की बात करें तो यह Audi A4, Mercedes-Benz C-Class, BMW 3 Series और इसी तरह के मॉडलों का सामना करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें