Hindi Newsऑटो न्यूज़Legendary BSA Company to Introduce the Iconic Gold Star on 15th August 2024

इस भौकाली बाइक के साथ भारत में फिर आगाज करने जा रही ये कंपनी, कई गजब फीचर से होगी लैस; रॉयल एनफील्ड से होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में BSA शानदार वापसी करने जा रही है। कंपनी बहुत जल्द गोल्ड स्टार 650 लॉन्च कर अपनी वापसी करने जा रही है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

इस भौकाली बाइक के साथ भारत में फिर आगाज करने जा रही ये कंपनी, कई गजब फीचर से होगी लैस; रॉयल एनफील्ड से होगा मुकाबला
Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 07:44 PM
share Share

ब्रिटेन की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी बीएसए (BSA) 15 अगस्त 2024 को भारत में अपनी आधिकारिक वापसी करने जा रही है। साल 2021 में फिर से शुरू होने के बाद से बीएसए ने यूरोप और यूके के 23 देशों में अपनी पहुंच बढ़ाई है। अब क्लासिक लेजेंड्स के स्वामित्व में बीएसए भारतीय बाजार में अपनी धांसू बाइक गोल्ड स्टार 650 के साथ एक बड़ा धमाका करने को तैयार है।

ये भी पढ़े:रॉयल एनफील्ड की मुश्किल बढ़ाएगी क्लासिक लीजेंड, अब हर साल खुलेंगे 200 शोरूम

बीएसए की गौरवशाली विरासत

साल 1861 में बर्मिंघम स्मॉल आर्म्स कंपनी (बीएसए) के रूप में स्थापित यह ब्रांड शुरू में आग्नेयास्त्रों (Firearms) के उत्पादन पर केंद्रित था। 1903 तक बीएसए ने मोटरसाइकिल उद्योग में प्रवेश किया और 1910 में अपना पहला मॉडल लॉन्च किया। अगले दशकों में बीएसए 1950 के दशक तक दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता बन गई, जो अपनी गुणवत्ता, विश्वसनीयता और किफायत के लिए जानी जाती थी।

बीएसए का स्वर्णिम युग

मोटरसाइकिल उद्योग पर बीएसए का प्रभाव गहरा था। 1951 में बीएसए ने ट्रायंफ इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड का अधिग्रहण किया। बाद में नॉर्टन-विलियर्स के साथ विलय कर लिया। इस रणनीतिक विस्तार ने ब्रिटिश मोटरसाइकिल बाजार में बीएसए के प्रभुत्व को मजबूत किया, जिससे इसका नाम मोटरसाइकिलिंग इतिहास के कुछ सबसे प्रतिष्ठित ब्रांडों से जुड़ गया।

1950 और 1960 के दशकों के दौरान बीएसए मोटरसाइकिलें यूके में विभिन्न समूहों, जैसे टन-अप बॉयज़, प्रोमेनेड पर्सीज और क्लबमैन रेसर्स के साथ हो गई। इन ग्रुप्स ने मोटरसाइकिलिंग का कल्चर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे बीएसए को ब्रिटिश समाज के ताने-बाने में और अधिक मजबूती से जोड़ा गया।

उपलब्धियां और चुनौतियां

बीएसए ने 1970 के दशक की शुरुआत में कई रिकॉर्ड बनाए, जिसमें मोटरसाइकिल लैंड स्पीड रिकॉर्ड भी शामिल है। हालांकि, मूल बीएसए ने 1973 में इंग्लैंड में अपना संचालन बंद कर दिया, जिससे एक युग का अंत हो गया। इसके बावजूद यह ब्रांड मोटरसाइकिल को पसंद करने वाले लोगों के बीच एक प्रिय नाम बना हुआ है। खासकर भारत में, जहां इसका देश की मोटरसाइकिलिंग विरासत में एक विशेष स्थान है।

बीएसए का पुनरुद्धार और भारतीय विरासत

भारत में बीएसए मोटरसाइकिलों को स्वतंत्रता पूर्व काल के दौरान आयात किया गया था और अक्सर अमीर लोगों, विशेषकर पारसी समुदाय के लोगों को उपहार में दी जाती थी। कुछ समय बाद ये बाइक देश में विंटेज कलेक्शन के रूप में देखी जाने लगी।

अब क्लासिक लेजेंड्स के नेतृत्व में और हार्डकोर मोटरिंग बाइकिंग पसंद करने वाले लोगों द्वारा संचालित बीएसए पुनरुद्धार के लिए तैयार है, जिसमें गोल्ड स्टार 650 अगुवाई कर रही है। अपने प्रदर्शन और डिजाइन के लिए जानी जाने वाली गोल्ड स्टार 650 आज के राइडर्स के लिए काफी बेहतरीन बाइक है।

भारत में बीएसए का भविष्य

लॉन्च की तारीख के करीब आते ही बीएसए कंपनी भारत में न्यू जेनरेशन के लोगों के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड क्लासिक मोटरसाइकिलों को फिर से पेश करने के लिए उत्सुक है। अब देखने वाली बात यह होगी कि गोल्ड स्टार 650 राइडर्स के दिलों पर कब्जा करने में कितनी सफल रहेगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें