Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Sonet Gravity variant launched in India at Rs 10.49 lakh check details

बिल्कुल नए अवतार में आया किआ सोनेट का ये कमाल वैरिएंट, कंपनी ने ठूंस-ठूंसकर भरे कई गजब फीचर; कीमत भी ज्यादा नहीं

मार्केट में किआ सोनेट का एक कमाल वैरिएंट बिल्कुल नए अवतार में धूम मचाने को आ गया है। कंपनी ने इसमें ठूंस-ठूंसकर कई गजब फीचर्स भरे हैं। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

बिल्कुल नए अवतार में आया किआ सोनेट का ये कमाल वैरिएंट, कंपनी ने ठूंस-ठूंसकर भरे कई गजब फीचर; कीमत भी ज्यादा नहीं
Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 07:05 PM
हमें फॉलो करें

किआ इंडिया (Kia India) ने अपनी सबसे छोटी कार सोनेट (Sonet) के लिए एक नया ग्रैविटी (Gravity) ट्रिम लॉन्च किया है, जो HTK+ वैरिएंट के ऊपर है। यह पहली बार है, जब किआ (Kia) ने सोनेट (Sonet) के लिए एक खास ट्रिम पेश किया है। आगे चलकर GT-लाइन ट्रिम में एक लो-स्पेक वैरिएंट भी पेश किया जाएगा। फिलहाल, आइए पहले जरा विस्तार से इस ग्रैविटी वैरिएंट की डिटेल्स जानते हैं।

किआ ले आई सेल्टोस SUV का नया धांसू वैरिएंट, ये कई कमाल फीचर्स से लैस

किआ सोनेट ग्रैविटी के फीचर्स

किआ सोनेट ग्रैविटी (Gravity) पैकेज के हिस्से के रूप में इसमें व्हाइट ब्रेक कैलिपर्स, इंडिगो पेरा सीट्स विद नेवी स्टिचिंग, लेदर गियर नॉब, स्पॉइलर और R16 अलॉय व्हील्स मिलते हैं। अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो इसमें एक वायरलेस फोन चार्जर, डैश कैम, फ्रंट डोर आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट सीट्स, रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट्स, रियर सेंटर आर्मरेस्ट विद कप होल्डर्स और Gravity Emblem जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इंजन पावरट्रेन

यह ग्रैविटी (Gravity) वैरिएंट सोनेट (Sonet) के सभी 3 इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के साथ MT विकल्प है, जबकि 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल 6-स्पीड MT के साथ पेश किया जाता है। सोनेट ग्रैविटी (Sonet Gravity) वैरिएंट पर्ल व्हाइट, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और मैट ग्रेफाइट में पेश किया जाता है।

किआ सोनेट ग्रैविटी वैरिएंट की कीमतें

किआ सोनेट ग्रैविटी (Kia Sonet Gravity) 1.2 MT की कीमत 10.49 लाख रुपये है। वहीं, किआ सोनेट ग्रैविटी (Kia Sonet Gravity) 1.0 iMT की कीमत 11.19 लाख रुपये है। इसके अलावा किआ सोनेट ग्रैविटी (Kia Sonet Gravity) 1.5 डीजल MT की कीमत 11.99 लाख रुपये है।

किआ ले आई सेल्टोस SUV का नया धांसू वैरिएंट, ये कई कमाल फीचर्स से लैस

मिलती-जुलती गाड़ियां

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें