Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Seltos X Line Gets Badass Black Colour check all details here

बिल्कुल चमचमाती 'ब्लैक' कलर में आई किआ की ये धांसू SUV, कई गजब फीचर्स से लैस; नए ग्राहकों को बिल्कुल अलग दिखेगी ये कार

कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने अपने लोकप्रिय सेल्टोस लाइनअप को अपडेट किया है। कंपनी ने सेल्टोस के एक्स-लाइन ट्रिम के लिए एक नया ऑरोरा ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन पेश किया है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 10:25 AM
हमें फॉलो करें

कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने अपने लोकप्रिय सेल्टोस लाइनअप को अपडेट किया है। कंपनी ने सेल्टोस के एक्स-लाइन ट्रिम के लिए एक नया ऑरोरा ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन पेश किया है। यह एक्स्ट्रा एक्स-लाइन के मौजूदा मैट ग्रेफाइट कलर ऑप्शन जैसा है, जो ग्राहकों को और ज्यादा अट्रैक्ट करेगा। कंपनी ने इसे और ज्यादा एडवांस फीचर के साथ पेश किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

मार्केट का गेम बदलने आ रही मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, 550 km का मिलेगा रेंज!

ऑरोरा ब्लैक पर्ल कलर एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन को और ज्यादा बढ़ावा देता है। एक्स-लाइन स्टाइल बिल्कुल अलग है। इसके इंटीरियर को ब्लैक और स्प्लेंडिड सेज ग्रीन के एक खास टू-टोन कॉम्बिनेशन द्वारा हाइलाइट किया जाता है, जो इसे काफी लक्जरी बनाता है।

नई एक्स-लाइन ब्लैक में क्या है खास?

नई एक्स-लाइन ब्लैक में कई ग्लॉस ब्लैक फिनिश एलीमेंट हैं, जिनमें फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, आउटसाइड रियर-व्यू मिरर, शार्क-फिन एंटेना, टेलगेट गार्निश और रियर बम्पर पर फॉक्स एग्जॉस्ट शामिल हैं। इन कंपोनेंट्स को स्किड प्लेट्स, साइड डोर गार्निश और व्हील सेंटर कैप पर स्ट्राइकिंग, 'सन ऑरेंज' एक्सेंट द्वारा और बढ़ाया जाता है। इसके अलावा एक्स-लाइन 18-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स से लैस है, जिसमें ग्लॉसी ब्लैक आउटलाइन के साथ डुअल टोन क्रिस्टल कट है। टेलगेट पर 'एक्स-लाइन' बैजिंग मिलती है, जो इसको और ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाती है।

चीफ सेल्स ऑफिसर ने क्या कहा?

एक्स-लाइन के इनोवेशन पर टिप्पणी करते हुए किआ इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर जूनसू चो ने कहा कि किआ सेल्टोस हमारा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा है। हम एक अविश्वसनीय माइलस्टोन हासिल करने के कगार पर हैं। हम बहुत जल्द 5 लाख यूनिट के आंकड़े को पार करने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि एक्स-लाइन ट्रिम ने ऐसे खरीदारों को ज्यादा अट्रैक्ट किया है, जो अपने बॉइंग डिसीजन में खास और अलग कारों को प्राथमिकता देते हैं। उनकी डिमांड और रिएक्शन के जवाब में हम एक्स-लाइन ट्रिम में एक नया ब्लैक कलर ऑप्शन पेश करने के लिए रोमांचित हैं, जो हमारे ग्राहकों को एक खास और अलग विकल्प प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि किआ ग्राहकों का पसंदीदा ब्रांड बना रहेगा।

भौकाल के चक्कर में पछताना न पड़ जाए? महिंद्रा थार लेने से पहले देखें इसका माइलेज

मिलती-जुलती गाड़ियां

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें