महंगी हुई हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली ये धांसू SUV, सीधे इतने हजार बढ़ी कीमत; शोरूम जाने से पहले देख लें
किआ सेल्टोस (Kia Seltos) की कीमतों में 8,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
किआ इंडिया (Kia India) ने सितंबर में सेल्टोस (Seltos) SUV की कीमतों में बढ़ोतरी की है। लोकप्रिय मिड-साइज SUV के चुनिंदा वैरिएंट अब 8,000 रुपये तक सस्ते हो गए हैं। इसके साथ सेल्टोस (Seltos) 10.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जिसमें टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत 20.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
बिल्कुल नए अवतार में आया किआ सोनेट का ये कमाल वैरिएंट, ठूंस-ठूंसकर भर दिए फीचर
कितनी बढ़ी कीमत?
किआ सेल्टोस (Kia Seltos) को 11 वैरिएंट्स में पेश किया जाता है, जिनमें HTE, HTK, HTK Plus, HTX, Gravity, HTX Plus, GTX, GTX Plus (S), X-Line (S), GTX Plus और X-Line शामिल हैं। जहां तक प्राइस हाइक की बात है, तो कारवाले की एक रिपोर्ट के मुताबिक HTK, HTK Plus, HTX, HTX Plus, GTX और X-Line जैसे वैरिएंट की कीमत में 8,000 रुपये की कीमत वृद्धि हुई है। पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, डीजल वैरिएंट में 5,000 रुपये की वृद्धि हुई है।
किआ सेल्टोस का ग्रैविटी वैरिएंट लॉन्च
आपको बता दें कि किआ सेल्टोस (Kia Seltos) ने हाल ही में एक नया ग्रैविटी (Gravity) वैरिएंट प्राप्त किया है। यह वैरिएंट HTX वैरिएंट के ऊपर आता है। इसकी शुरुआती कीमत 16.63 लाख रुपये है। फीचर-वाइज सेल्टोस (Seltos) का ग्रैविटी (Gravity) वैरिएंट डैश कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, Bose-sourced म्यूज़िक सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे कई फीचर से लैस है।
इंजन पावरट्रेन
इंजन पावरट्रेन की बात करें तो सेल्टोस ग्रैविटी (Seltos Gravity) को दो इंजन विकल्पों के साथ चुना जा सकता है। इसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन है। ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो पेट्रोल मोटर को 6-स्पीड मैनुअल और एक iMT यूनिट मिलता है। इसका डीजल इंजन खास रूप से मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
इसी महीने खत्म होगा स्विफ्ट CNG का इंतजार, 32KM का माइलेज और इतनी होगी कीमत!
मिलती-जुलती गाड़ियां
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।