Hindi Newsऑटो न्यूज़kia is preparing to enter the indian market with 3 new cars including ev9

पैसों का रखिए पूरा इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही किया की 3 धांसू कार; इनमें EV भी है शामिल

भारतीय ग्राहकों के बीच किया (Kia) की कारें खूब पॉपुलर हैं। किआ वर्तमान में भारतीय बाजार में 4 मॉडल बेचती हैं जिसमें सेल्टोस, सोनेट, कैरेंस और प्रीमियम इलेक्ट्रिक EV6 जैसी लोकप्रिय कारें शामिल हैं।

पैसों का रखिए पूरा इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही किया की 3 धांसू कार; इनमें EV भी है शामिल
Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 28 July 2024 08:14 AM
हमें फॉलो करें

भारतीय ग्राहकों के बीच किया (Kia) की कारें खूब पॉपुलर हैं। किआ वर्तमान में भारतीय बाजार में 4 मॉडल बेचती हैं जिसमें सेल्टोस, सोनेट, कैरेंस और प्रीमियम इलेक्ट्रिक EV6 जैसी लोकप्रिय कारें शामिल हैं। बता दें कि कोरियाई ब्रांड के लिए सोनेट और सेल्टोस सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले ब्रांड हैं। इसके बाद कैरेंस का नंबर आता है। अब देश में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए किया निकट भविष्य में 3 नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में हैं। अगर आप भी किया की नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आइए जानते हैं किया की अपकमिंग तीनों कारों के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

Kia Syros

किआ वर्तमान में भारत के लिए एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है जिसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। किया की इस अपकमिंग एसयूवी का कोडनेम AY है जो घरेलू मार्केट में Syros नाम से जानी जा सकती है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी। अपकमिंग किआ कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रांड के लाइनअप में सोनेट और सेल्टोस के बीच स्थित होगी। किआ सिरोस के टेस्ट म्यूल को देश में कई बार देखा गया है और इसे इलेक्ट्रिक और पेट्रोल, दोनों वेरिएंट में बेचा जाएगा।

इन 5 मामलों में ग्रैंड विटारा से बेहतर होगी टाटा कर्व, जानिए डिटेल्स

Kia EV9

किआ की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 को पहली बार भारत में 2023 ऑटो एक्सपो में अपने कॉन्सेप्ट रूप में पेश किया गया था। कोरियाई कार निर्माता ने भारतीय बाजार में EV9 के लॉन्च को कंफर्म किया है और यह ब्रांड की 2.0 की रणनीति के एक हिस्से के रूप में इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। 3-रो वाली यह एसयूवी कंपनी के पोर्टफोलियो में EV6 से ऊपर होगी। किआ की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी में ग्लोबली 99.8 kWh की बैटरी का उपयोग किया गया है जो एक बार चार्ज करने पर 541 किलोमीटर तक जाती है।

New-Gen Kia Carnival

किआ कार्निवल का न्यू-जनरेशन मॉडल 2024 के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। प्रीमियम MPV घरेलू बाजार में अपने फेसलिफ्ट रूप में आएगी। न्यू-जनरेशन कार्निवल का टेस्ट म्यूल पहले ही देश में देखा जा चुका है। अपडेट की बात करें तो नई कार्निवल बिल्कुल नए N3 प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसमें 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन लगा होगा जो 200bhp की अधिकतम पावर और 440Nm का पीक टॉर्क देगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस जैसी कारों से होगा।

मिलती-जुलती गाड़ियां

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें