Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia EV9 teased ahead of launch in India next month check details

लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, 445km की रेंज; मार्केट में तहलका मचाने आ रही ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, 24 मिनट में चार्ज

भारत में किआ EV9 अगले महीने लॉन्च से पहले टीज कर दी गई है। इसे नई जेनरेशन के कार्निवल के साथ पेश किया जाएगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 01:21 PM
share Share

3 अक्टूबर 2024 को कीमत का खुलासा होने से पहले किआ इंडिया (Kia India) ने पहली बार नई EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को टीज कर दिया है। ये कार प्रीमियम फीचर के साथ देश में एंट्री कर सकती है। नई जेन की कार्निवल भारतीय बाजार में बहुत जल्द अपनी शुरुआत कर सकती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:बिल्कुल नए अवतार में आया किआ सोनेट का ये कमाल वैरिएंट, ठूंस-ठूंसकर भर दिए फीचर

EV6 के बाद होगी दूसरी इलेक्ट्रिक कार

जैसा कि टीजर में देखा गया है कि किआ EV9 ग्लोबल-स्पेक कार के सिल्हूट को बनाए रखेगा। EV9 देश में CBU प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिकने को तैयार है। यह लॉन्च के समय ही फुली लोडेड वैरिएंट में उपलब्ध होगी। यह EV6 के बाद दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। यह फ्यूचर में भारतीय बाजार के लिए फेसलिफ्ट मॉडल होने की उम्मीद है।

कई गजब फीचर्स से लैस

2024 किआ EV9 भारतीय बाजार में ब्रांड के लिए नई कार बन जाएगी, जिसमें ब्लैंक-ऑफ ग्रिल, 21-इंच अलॉय व्हील्स और GT-स्पेक फ्रंट और रियर बंपर जैसे डिजाइन एलीमेंट होंगे। इंटीरियर में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, लेवल 2 ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट, सेकेंड लाइन के लिए लाउंज फंक्शन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स और सेकेंड लाइन के लिए वेंटीलेटेड सीट्स प्राप्त करने की उम्मीद है।

बैटरी पैक और 445km की रेंज

भारत-स्पेक EV9 में संभवतः एक 99.9kWh बैटरी पैक को AWD पोशाक में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा जाएगा। ये मोटर 379bhp की पावर और 700Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका दावा किया गया है कि एक बार फुल चार्ज करने पर 445km की रेंज ऑफर करती है।इसके अलावा 350kWh का चार्जर 24 मिनट में बैटरी को 10-80 प्रतिशत तक जूस कर सकता है।

ये भी पढ़े:बिल्कुल नए अवतार में आया किआ सोनेट का ये कमाल वैरिएंट, ठूंस-ठूंसकर भर दिए फीचर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें