Hindi Newsऑटो न्यूज़Kawasaki Ninja ZX 10R Available with Rs 1 Lakh Discount
बस 2 दिन का ऑफर! इस बाइक को खरीदने पर पूरे ₹1 लाख का डिस्काउंट, कीमत घटकर सिर्फ इतनी रह गई

बस 2 दिन का ऑफर! इस बाइक को खरीदने पर पूरे ₹1 लाख का डिस्काउंट, कीमत घटकर सिर्फ इतनी रह गई

संक्षेप: कावासाकी निंजा ZX-10R अपनी एक्स-शोरूम कीमत से 1 लाख रुपए सस्ती मिल ही है। कंपनी लिमिटेड टाइम के लिए इस मोटरसाइकि पर ये छूट दे रही है। यह ऑफर भारत में सभी कावासाकी डीलरशिप पर 31 जुलाई, 2025 तक मान्य है।

Wed, 30 July 2025 05:18 PMNarendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

कावासाकी निंजा ZX-10R अपनी एक्स-शोरूम कीमत से 1 लाख रुपए सस्ती मिल ही है। कंपनी लिमिटेड टाइम के लिए इस मोटरसाइकि पर ये छूट दे रही है। यह ऑफर भारत में सभी कावासाकी डीलरशिप पर 31 जुलाई, 2025 तक मान्य है। इस छूट में GST शामिल है। इससे ZX-10R की प्रभावी एक्स-शोरूम कीमत 17.50 लाख रुपए हो जाती है। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि RTO रजिस्ट्रेशन और बीमा लागत की गणना बाइक की पूर्व-छूट वाली एक्स-शोरूम कीमत पर ही की जाएगी।इससे पहले कंपनी ने नवंबर 2024 में इस बाइक पर 1.14 लाख रुपए की कटौती की थी।

निंजा ZX-10R का 2025 एडिशन इस साल सितंबर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। तब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.13 लाख रुपए थी। हालांकि, कंपनी ने जल्द ही इसकी कीमत बढ़ाकर 18.50 लाख रुपए कर दी थी। इसका मतलब ये था कि यह BMW S 1000 RR के स्टैंडर्ड वर्जन के करीब थी, जिससे 10R की लोकप्रियता कम हो गई। इसे ध्यान में रखते हुए, जापानी ब्रांड ने सुपरस्पोर्ट की कीमत में लाख रुपए की कटौती की है।

ये भी पढ़ें:पल्सर, एवेंजर या हॉर्नेट नहीं, सेगमेंट में इस बाइक ने मारी बाजी; ये KTM भी नहीं

कावासाकी ZX-10R में 998cc, इनलाइन-फोर-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर दी है, जो 13,200rpm पर 200bhp का पावर और 11,400rpm पर 114.9Nm टॉर्क जनरेट करती है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर में बाई-डायरेक्शन क्विक शिफ्टर मिलता है। इसके फीचर्स की लिस्ट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक TFT कंसोल, कई राइडिंग मोड, डुअल-चैनल ABS, क्रूज कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:बजाज के हाथ से संभल गई KTM, मैटीघोफेन प्लांट में फिर शुरू हुआ प्रोडक्शन

सस्पेंशन हार्डवेयर के लिए कावासाकी निंजा ZX-10R में शोवा BFF फोर्क्स और शोवा BFRC रियर मोनोशॉक मिलता है। ब्रेकिंग हार्डवेयर में डुअल 330mm फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल ABS के साथ सिंगल 220mm रियर डिस्क शामिल हैं। यह ओहलिन्स इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैम्पर से भी लैस है।

Narendra Jijhontiya

लेखक के बारे में

Narendra Jijhontiya
नरेंद्र जिझोतिया साल 2022 से 'लाइव हिंदुस्तान' के ऑटो सेक्शन में काम कर रहे हैं। नरेंद्र ने पत्रकारिता की शुरुआत 2008 में जी 24 घंटे छत्तीसगढ़ न्यूज चैनल से स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के साथ की। साल 2014 में दैनिक भास्कर से डिजिटल जर्नलिज्म की पारी शुरू की। अपने 16 साल से लंबे जर्नलिज्म सफर के दौरान वे 5 मीडिया ऑर्गेनाइजेशन में काम कर चुके हैं। इस दौरान स्पोर्ट्स, बॉलीवुड, खबर जरा हटके, यूटिलिटी, बिजनेस, टेक्नोलॉजी, ऑटो समेत कई अलग-अलग सेक्शन में काम किया है। अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट के बूते वो लगातार डिजिटल जर्नलिज्म में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।