Hindi Newsऑटो न्यूज़Kawasaki Ninja 1100 could be unveiled on 1 October

1 अक्टूबर को लॉन्च होगी कावासाकी की ये बाइक, 1100cc के दमदार इंजन से होगी लैस; जानिए पूरी डिटेल

  • स्पोर्ट मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी कावासाकी अपनी नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। इस मोटरसाइकिल को 1 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि निंजा 1100 मोटरसाइकिल हो सकती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 03:01 AM
share Share

स्पोर्ट मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी कावासाकी अपनी नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। इस मोटरसाइकिल को 1 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि निंजा 1100 मोटरसाइकिल हो सकती है। इस मोटरसाइकिल से जुड़े कुछ डॉक्युमेंट भी सामने आए हैं, जिससे इसकी डिटेल का खुलासा हो गया है। बता दें कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में कावासाकी निंजा 1000 को भारतीय वेबसाइट से हटा लिया था। अब निंजा 1100 इस मोटरसाइकिल की जगह लेगी।

सामने आए डॉक्युमेंट के मुताबिक, इस मोटरसाइकिल का डिजाइन मौजूदा कावासाकी निंजा 1000 मॉडल की तरह ही होगा। साथ ही, इसकी ऊंचाई, लंबाई, व्हीलबेस और वजन भी लगभग वैसा ही होगा। कंपनी इसमें कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस कर सकती है। ताकी देखने में ये एकदम फ्रेश लगे। साथ ही, पुराने मेॉडल की तुलना में ये अलग भी दिखे। इस मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD कंसोल भी मिलने की उम्मीद है। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक इक्युपमेंट भी दिए जा सकते हैं। पुराने मॉडल में इसकी कमी दिखती थी।

ये भी पढ़े:नई हाइब्रिड SUV पर काम कर रही हुंडई; इनोवा, XUV700, सफारी से होगा मुकाबला

अब बात करें कावासाकी निंजा 1100 में मिलने वाले इंजन की तो इसमें 1099cc, इनलाइन, 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो मौजूदा 1043cc कैपेसिटी वाले इंजन की जगह लेगा। इसका पावर आउटपुट पहले से 142bhp से घटकर लगभग 135bhp हो गया है, जबकि टॉर्क 111Nm से थोड़ा बढ़कर 113Nm होगा। नई मोटरसाइकिल में थोड़ा बड़ा स्प्रोकेट भी होगा, जिससे एक्सलरेशन में मामूली सुधार हो सकता है। भारतीय बाजार में निंजा 1000 की एक्स-शोरूम कीमत 12.19 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

ये भी पढ़े:निसान की नई SUV का टीजर रिलीज; नेक्सन, फ्रोंक्स, पंच समेत 9 मॉडल से मुकाबला

जून में लॉन्च की थी ZX-4RR
कंपनी ने इसी साल जून में नई निंजा ZX-4RR लॉन्च की थी। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.10 लाख रुपए तय की गई थी। नई कावासाकी निंजा ZX-4RR में चार-सिलेंडर मोटर हैं। नई निंजा ZX-4RR को निंजा ZX-4R के ऊपर रखा गया है। इसे पूरी तरह से CBU यूनिट के रूप में लिमिटेड संख्या में भारत में लाया जा रहा है। ये 399cc लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन से पावर प्राप्त करती है, जो 14,500rpm पर 76bhp की पावर और 37.6nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक में रैम एयर इनटेक भी दिया है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ जोड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें