Hindi Newsऑटो न्यूज़kangana ranaut buys new range rover suv worth over rs 2 crore
कंगना रनौत ने खरीदी नई धांसू SUV, कीमत ₹2 करोड़ से ज्यादा; जानिए खासियत

कंगना रनौत ने खरीदी नई धांसू SUV, कीमत ₹2 करोड़ से ज्यादा; जानिए खासियत

संक्षेप: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री सह मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रानाउत ने एक नई एसयूवी खरीदी है। अभिनेत्री के घर आई एसयूवी रेंज रोवर (Range Rover) है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Mon, 30 Sep 2024 04:45 PMAshutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
0

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री सह मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रानाउत ने एक नई एसयूवी खरीदी है। बता दें कि अभिनेत्री के घर आई यह नई एसयूवी रेंज रोवर (Range Rover) है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है। न्यूज वेबसाइट एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, कंगना रनौत को रेंज रोवर एसयूवी के साथ रविवार को डिलीवरी लेते हुए और उसकी पूजा करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि कंगना रनौत के घर आई इस रेंज रोवर एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.60 करोड़ रुपये है। आइए जानते हैं नई रेंज रोवर एसयूवी के फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

13.1-इंच की स्क्रीन से लैस है एसयूवी

दूसरी ओर अगर फीचर्स की बात करें तो इस रेंज रोवर एसयूवी में ग्राहकों को 13.1-इंच का इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, 13.7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 35-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:नए अवतार में लॉन्च हुई सिट्रोएन की ये SUV, मिलेंगे 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन जो 394bhp की अधिकतम पावर और 550Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि 3.0-लीटर का डीजल इंजन 354bhp की अधिकतम पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। बता दें की रेंज रोवर एसयूवी महज 5.9 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 242 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इन कलाकारों के पास भी है रेंज रोवर

बता दें कि टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लैंड रोवर भारत में रेंज रोवर एसयूवी के 2 वेरिएंट को बेचती है। जबकि हाल में ही कंपनी ने 4.98 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर रेंज रोवर एसयूवी का रणथंभौर एडिशन लॉन्च किया है। बता दें कि बॉलीवुड कलाकारों के बीच लगातार रेंज रोवर एसयूवी पॉपुलर हो रही है। मौजूदा समय में सलमान खान, संजय दत्त, रितिक रोशन, कार्तिक आर्यन, जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे जैसे कलाकारों के पास भी रेंज रोवर एसयूवी है।

Ashutosh Kumar

लेखक के बारे में

Ashutosh Kumar
अभी लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। आशुतोष को पत्रकारिता से जुड़े हुए करीब 2 साल हो गए हैं। राजनीति, बिजनेस, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। लाइव हिंदुस्तान के बिजनेस, ऑटो, टेक, क्रिकेट, करियर, एस्ट्रोलॉजी और इंटरनेशनल सेक्शन में काम कर चुके हैं। आशुतोष ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। राजनेताओं और लेखकों के साथ साक्षात्कार करना और मौजूदा पॉलिटिकल एक्टिविटी पर नजरें बनाए रखना सबसे पसंदीदा विषय है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।