Hindi Newsऑटो न्यूज़JSW MG Motor India Secures Second Position In Luxury EV Segment, check all details
टाटा नहीं, बल्कि ये कार कंपनी बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी लग्जरी EV ब्रांड, लोगों पर चला इन 2 कारों का जादू

टाटा नहीं, बल्कि ये कार कंपनी बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी लग्जरी EV ब्रांड, लोगों पर चला इन 2 कारों का जादू

संक्षेप: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) कार कंपनी देश की दूसरी सबसे बड़ी लग्जरी EV ब्रांड बन गई है। मार्केट में MG की 2 कारों एमजी साइबरस्टर और MG M9 प्रेसिडेंशियल लिमोसिन का जलवा है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sun, 12 Oct 2025 03:56 PMSarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

भारत का लग्जरी इलेक्ट्रिक कार बाजार तेजी से बढ़ रहा है और अब JSW MG मोटर इंडिया ने इस सेगमेंट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। कंपनी की यह सफलता दो फ्लैगशिप मॉडलों एमजी साइबरस्टर (MG Cyberster) और MG M9 प्रेसिडेंशियल लिमोसिन (MG M9 Presidential Limousine) की जबरदस्त डिमांड की वजह से आई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

पसंदीदा मॉडल्स पर सीमित समय की शानदार डील
ये भी पढ़ें:ब्रेजा, स्विफ्ट, फ्रोंक्स, बलेनो छोड़ इस मारुति कार को मिले सबसे ज्यादा ग्राहक

साइबरस्टर और M9 ने बढ़ाया MG का रुतबा

सितंबर 2025 के वाहन (Vahan) डेटा के मुताबिक, MG इंडिया अब देश की सेकेंड-हाइएस्ट लग्जरी EV कारमेकर बन चुकी है। दोनों मॉडल्स के लिए मार्केट में 3 से 4 महीने तक की वेटिंग चल रही है, जो इस बात का सबूत है कि भारतीय खरीदार अब हाई-एंड इलेक्ट्रिक कारों को लेकर कितने एक्साइटेड हैं।

कंपनी का बयान

MG सेलेक्ट के इंटरिम हेड मिलिंद शाह ने कहा कि भारत के लग्जरी EV सेगमेंट में दूसरा स्थान हासिल करना हमारे लिए गर्व की बात है। एमजी साइबरस्टर और M9 Limousine उन ग्राहकों को आकर्षित कर रही है, जो परफॉर्मेंस और लग्जरी दोनों चाहते हैं। MG सेलेक्ट का मकसद ग्राहकों को ऐसा एक्सक्लूसिव ओनरशिप एक्सपीरियंस देना है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया।

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट EV

एमजी साइबरस्टर (MG Cyberster) को भारतीय बाजार में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में दिखाया गया था और जुलाई 2025 में लॉन्च किया गया था। अब ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार बन चुकी है। MG ने अब तक 256 यूनिट्स की बिक्री की पुष्टि की है, जो इसे अपने सेगमेंट में टॉप पर ले जाती है।

MG M9 प्रेसिडेंशियल लिमोसिन

MG M9 प्रेसिडेंशियल लिमोसिन (MG M9 Presidential Limousine) कंपनी की सबसे प्रीमियम पेशकश है, जो अल्ट्रा-लक्जरी सेगमेंट में सीधे मर्सिडीज-मेबैक और BMW 7 सीरीज जैसी कारों को टक्कर देती है। यह मॉडल खासतौर पर हाई-प्रोफाइल क्लाइंट्स, कॉर्पोरेट एग्जीक्यूटिव्स और VIP सेगमेंट को टारगेट करता है।

कंपनी की बिक्री में जबरदस्त उछाल

सितंबर 2025 में JSW MG मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) ने कुल 6,728 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 34% की ग्रोथ है (सितंबर 2024 में 5,021 यूनिट्स बिकी थीं)। यह बढ़ोतरी हाल ही में हुए GST रिडक्शन और नवरात्रि फेस्टिव सीजन के पॉजिटिव सेंटीमेंट की वजह से देखने को मिली है। कंपनी के ICE और EV दोनों मॉडल्स ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें:चल गया मारुति की नई-नवेली SUV का जादू, सितंबर में इसे 4261 लोगों ने खरीद डाला

MG मोटर इंडिया (MG Motor India) का लग्जरी EV सेगमेंट में दूसरा स्थान हासिल करना इस बात का संकेत है कि भारतीय बाजार अब प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार है। एमजी साइबरस्टर (MG Cyberster) की रफ्तार और M9 Limousine की शाही शान, दोनों ने MG को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।

Sarveshwar Pathak

लेखक के बारे में

Sarveshwar Pathak
सर्वेश्वर पाठक 'लाइव हिंदुस्तान' में अक्टूबर 2022 से बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर ऑटो सेक्शन के लिए काम कर रहे हैं। देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार से पत्रकारिता में मास्टर डिग्री लेने के बाद सर्वेश्वर ने 2019 में ईटीवी भारत से करियर की शुरुआत की। ईटीवी भारत के बाद दैनिक जागरण से जुड़े, जहां बिजनेस और ऑटो एंड टेक बीट पर काम करने का मौका मिला। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का समय बिताने वाले सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी सर्वेश्वर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी काम कर रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।