jeep wrangler willys 41 special edition launched at rs 73-16 lakh जीप रैंगलर का नया स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 73.16 लाख रुपये; जानिए इसकी खासियत, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़jeep wrangler willys 41 special edition launched at rs 73-16 lakh

जीप रैंगलर का नया स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 73.16 लाख रुपये; जानिए इसकी खासियत

जीप (Jeep) ने अपनी धांसू एसयूवी रैंगलर के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। इसका नया नाम जीप रैंगलर विलीज '41 स्पेशल एडिशन (Jeep Wrangler Willys '41 Special Edition) है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
जीप रैंगलर का नया स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 73.16 लाख रुपये; जानिए इसकी खासियत
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

जीप (Jeep) ने अपनी धांसू एसयूवी रैंगलर के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। इसका नया नाम जीप रैंगलर विलीज '41 स्पेशल एडिशन (Jeep Wrangler Willys '41 Special Edition) है। भारतीय मार्केट में नए एडिशन को 73. लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। नए एडिशन में यूनिक कलर ऑप्शन के अलावा कुछ नई एक्सेसरीज भी हैं। बता दें कि भारत में रैंगलर विलीज '41 स्पेशल एडिशन की केवल 30 यूनिट ही उपलब्ध हैं।

यूनिक है इसकी डिजाइन

टॉप-स्पेक रूबिकॉन वैरिएंट पर बेस्ड रैंगलर विलीज ’41 स्पेशल एडिशन एक यूनिक “41 ग्रीन” पेंट शेड में आता है। बता दें कि एसयूवी के हुड पर एक ‘1941’ डिकल भी है जो उस साल की याद दिलाता है विलीज एमबी-मिलिट्री-स्पेक जीप का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू हुआ था। इस स्पेशल एडिशन को व्हाइट, ब्लैक, रेड और ग्रे कलर में भी खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:जिसे अमिताभ से लेकर अंबानी तक चलाते हैं, अब उस SUV से चलेंगे एक्टर राहुल देव

धांसू हैं एसयूवी के फीचर्स

स्पेशल एडिशन रैंगलर में पावर्ड साइड स्टेप, नए इंटीरियर ग्रैब हैंडल, ऑल-वेदर फ्लोर मैट और फ्रंट और रियर डैशकैम भी लगे हैं। ग्राहक 4.65 लाख रुपये एडिशनल लगाकर सनराइडर रूफटॉप और रूफ कैरियर के साथ साइड लैडर का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।

पावरट्रेन में नहीं हुआ कोई बदलाव

दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो एसयूवी में मौजूदा 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है जो 270bhp की अधिकतम पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं। एसयूवी के इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और फुल-टाइम 4x4 सिस्टम से जोड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।