इस SUV पर सितंबर महीने में आया ₹12 लाख का कैश डिस्काउंट, कार में है 8-एयरबैग; जानिए डिटेल्स
जीप ग्रैंड चेरोकी के केबिन में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 30+ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर्स, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में प्रीमियम सेगमेंट की एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, सितंबर महीने के दौरान जीप ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee) पर कंपनी बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, यदि आप सितंबर महीने में जीप ग्रैंड चेरोकी खरीदते हैं तो आपको पूरे 12 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं जीप ग्रैंड चेरोकी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
दमदार इंजन से लैस है एसयूवी
अगर पावरट्रेन की बात करें तो जीप ग्रैंड चेरोकी में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जिसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह एक 5-सीटर कार है जो भारतीय ग्राहकों के लिए सिर्फ एक वेरिएंट में उपलब्ध है। बता दें कि मार्केट में जीप ग्रैंड चेरोकी का मुकाबला ऑडी q7, मर्सिडीज बेंज GLE और वोल्वो XC90 से होता है। मार्केट में जीप ग्रैंड चेरोकी की एक्स-शोरूम कीमत 80.50 लाख रुपये है।
कार में है 8-एयरबैग की सेफ्टी
दूसरी ओर एसयूवी में फीचर्स के तौर पर 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 30+ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर्स, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और फ्रंट कोलीजन वार्निंग शामिल हैं। इसके अलावा कार में 8-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।