Hindi Newsऑटो न्यूज़iVOOMi Independence Day and Raksha Bandhan Special Offer on E Scooters

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आया इंडिपेंडेंस डे और रक्षाबंधन ऑफर, पूरे 10000 रुपए की छूट; ऑफर 20 अगस्त तक वैलिड

  • 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर आप अपने लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तब आपको बड़ा फायदा होने वाला है। दरअसल, आईवूमी (iVOOMi) ने स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर कुछ डिस्काउंट ऑफर पेश किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 12:28 PM
हमें फॉलो करें

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर आप अपने लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तब आपको बड़ा फायदा होने वाला है। दरअसल, आईवूमी (iVOOMi) ने स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर कुछ डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Jeet X ZE पर 10000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। साथ ही, दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज पर फ्री एक्सेसरीज का फायदा भी मिलेगा। आईवूमी के इस ऑफर का फायदा ग्राहकों को 20 अगस्त तक ही मिलेगा।

ऑफर को लेकर कंपनी ने बताया कि 11 से 20 अगस्त तक ग्राहक मेरठ, बीकानेर, नागौर, मकराना, तिरुवन्नामलाई, त्रिची, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना और राजस्थान, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा जैसे शहरों में किसी भी iVOOMi डीलरशिप पर जाकर इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। ग्राहक अपनी वेबसाइट Ivoomi Energy पर उपलब्ध डीलर लोकेटर का उपयोग करके देशभर में iVOOMi डीलरशिप का पता लगा सकते हैं।

भारत की सड़कों पर दिखी मारुति सुजुकी की नई कार, कम कीमत के साथ मारेगी एंट्री!

कंपनी ने JeetX ZE नाम से अपना नया और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च किया। ये स्कूटर 3 बैटरी वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें आपको 2.1 kwh, 2.5 kwh और 3 Kwh का बैटरी पैक मिलता है। कंपनी ने इस स्कूटर को 8 प्रीमियम कलर में पेश किया है, जिसमें ग्रे, रेड, ग्रीन, पिंक, प्रीमियम गोल्ड, ब्लू, सिल्वर और ब्राउन शामिल हैं। ये स्कूटर का बैटरी पैक 7 kw का पीक पावर जनरेट करता है। इसके अलावा स्कूटर में 2.4 गुना बेहतरीन कूलिंग और सुधार किए गए स्पेस मिलते हैं। स्कूटर में 12Kg की रिमूबेवल बैटरी मिलती है। कंपनी बैटरी और पेंट पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है। ये बैटरी IP67 रेटिंग से लैस है।

अब जापान में भी दिखेगा इस इंडियन SUV का दम, हर महीने 10 हजार लोग खरीद रहे

JEET X ZE के 3 KWH वैरिएंट में तीन अलग-अलग राइडिंग मोड हैं। इसमें ईको मोड मिलता है, जो 170 KM की रेंज ऑफर करता है। ये सिटी राइड और लंबी यात्राओं के लिए एकदम सही है। इसके अलावा राइडर मोड मिलता है, जो 140 KM की रेंज के साथ डेली राइडिंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। इसके अलावा स्पीड मोड है, जिसमें आप 130 KM की दूरी तेजी से तय कर सकते हैं। यह ई-स्कूटर 63 KMPH की अधिकतम स्पीड के साथ दौड़ता है। इसमें एक बेहतरीन टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है। इसमें मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी के साथ एक एडवांस स्मार्ट स्पीडोमीटर के साथ आता है, जो राइडर्स को कई फीचर्स ऑफर करता है।

ऐप पर पढ़ें