India's first solar powered electric car Eva will be showcased at Bharat Mobility Global Expo 2025 तहलका मचाने आ रही भारत की पहली सोलर कार, 0.5 पैसे में 1km दौड़ेगी; इसकी खासियत दंग रह जाएंगे आप, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़India's first solar powered electric car Eva will be showcased at Bharat Mobility Global Expo 2025

तहलका मचाने आ रही भारत की पहली सोलर कार, 0.5 पैसे में 1km दौड़ेगी; इसकी खासियत दंग रह जाएंगे आप

भारत की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार अपकमिंग भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नजर आ सकती है। सौर ऊर्जा से चलने वाली Eva नाम की इस इलेक्ट्रिक कार को पुणे स्थित स्टार्टअप Vayve Mobility ने तैयार किया है। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 07:07 PM
share Share
Follow Us on
तहलका मचाने आ रही भारत की पहली सोलर कार, 0.5 पैसे में 1km दौड़ेगी; इसकी खासियत दंग रह जाएंगे आप

पुणे स्थित स्टार्टअप Vayve Mobility भारत की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार 'Eva' को अपकमिंग भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित करेगा। यह कॉम्पैक्ट साइज इलेक्ट्रिक कार भविष्य में शहरी यात्रियों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है, जो फ्यूल भरने की लंबी कतारों और खर्च से निजात दिलाएगी।इसके साथ ही दैनिक चुनौतियों का परमानेंट समाधान करेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:बर्फ में दौड़ती नजर आई मारुति eVitara इलेक्ट्रिक SUV, जनवरी में करेगी एंट्री!

मुख्य खासियत क्या है?

रेंज: Eva एक बार फुल चार्ज करने पर 250 किमी. तक की दूरी तय कर सकती है। साथ ही सौर ऊर्जा के माध्यम से हर साल 3,000 किमी. की फ्री राइड की सुविधा प्रदान करती है।

फास्ट चार्जिंग: हाई वोल्टेज पावरट्रेन तकनीक के साथ यह कार केवल 5 मिनट में 50 किमी. की रेंज जोड़ सकती है।

लागत प्रभावशीलता: Eva की ऑपरेशन कॉस्ट प्रति किमी. मात्र 0.5 आती है, जबकि पेट्रोल कारों की लागत 5 रुपये प्रति किमी. होती है।

डिजाइन: यह सिटी ट्रैवल के लिए डिजाइन की गई कार है। ये कार उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जिनकी डेली यात्रा 35 किमी. से कम है या फिर वे लोग अक्सर अकेले यात्रा करते हैं।

स्मार्ट कनेक्टिविटी: Eva में स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, वाहन डायग्नोस्टिक्स, रिमोट मॉनिटरिंग और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट जैसे एडवांस फीचर्स हैं।

सीईओ ने क्या कहा?

Vayve Mobility के सह-संस्थापक और सीईओ निलेश बजाज के अनुसार, Eva एडवांस कस्टूमर्स की आवश्यकताओं को पूरा करती है। सौर ऊर्जा और स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ यह शहरी मोबिलिटी के लिए शानदार समाधान प्रदान करती है, जो परिवारों के लिए एक आदर्श दूसरी कार बन सकती है।

जल्द ही शुरू होगी प्री-बुकिंग

Eva की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-बुकिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। ये कार जनवरी 2025 में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी शो में प्रदर्शित की जाएगा।

ये भी पढ़ें:मारुति वैगनआर के इस वैरिएंट पर टूटे लोग, डिमांड ऐसी कि बिक्री में आई 20% की उछाल

यह इनोवेशन भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो पर्यावरण-संवेदनशील और किफायती शहरी परिवहन के भविष्य की दिशा में मार्ग प्रशस्त करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।