Hindi Newsऑटो न्यूज़India top 3 carmakers record sales decline in August 2024

कहने को देश की टॉप-3 कार कंपनी, फिर भी सेल्स में आई बड़ी गिरावट; इनसे ज्यादा ग्रोथ तो KIA को मिल गई

  • देश के अंदर कार बेचने वाली कंपनियों की सेल्स का डेटा सामने आ चुका है। हर बार की तरह पिछले महीने एक बार फिर मारुति सुजुकी नंबर-1 पोजीशन पर रही। वहीं, हुंडई और टाटा मोटर्स को दूसरी और तीसरी पोजीशन मिली।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 05:12 AM
share Share

देश के अंदर कार बेचने वाली कंपनियों की सेल्स का डेटा सामने आ चुका है। हर बार की तरह पिछले महीने एक बार फिर मारुति सुजुकी नंबर-1 पोजीशन पर रही। वहीं, हुंडई और टाटा मोटर्स को दूसरी और तीसरी पोजीशन मिली। भले ही ये तीनों कंपनियां टॉप-3 पोजीशन पर रहीं, लेकिन इन तीनों को ईयरली डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। जबकि लिस्ट में अगली तीन पोजीशन पर रहने वाली कंपनी महिंद्रा, टोयोटा और किआ को ईयरली ग्रोथ मिली। चलिए एक बार टॉप-7 कंपनियों की सेल्स पर नजर डालते हैं।

नई कार और SUV सेल्स अगस्त 2024
कंपनीअगस्त 2024अगस्त 2023चेंज %
मारुति सुजुकी143,075156,114-8%
हुंडई49,52553,830-8%
टाटा मोटर्स44,14245,513-3%
माहिंद्रा43,27737,27016%
टोयोटा28,58920,94437%
किआ22,52319,21917%
होंडा5,3267,880-32%
टोटल3,36,4573,40,770-1%

पिछले महीने देश के अंदर टॉप-7 कंपनियों ने कुल 3,36,457 गाड़ियां बेचीं। जबकि अगस्त 2023 में ये आंकड़ा 3,40,770 यूनिट का था। यानी इनकी सेल्स 1% तक घट गई। इसमें मारुति सुजुकी की 1,43,075 यूनिट रहीं। अगस्त 2023 में उसने 1,56,114 गाड़ियां बेची थीं। यानी सेल में 8% की गिरावट आ गई। हुंडई ने पिछले महीने 49,525 गाड़ियां बेचीं। जबकि अगस्त 2023 में ये आंकड़ा 53,830 यूनिट का था। यानी इसे भी 8% की डिग्रोथ मिली। वहीं, टाटा मोटर्स ने पिछले महीने 44,142 कार बेचीं। जबकि अगस्त 2023 में उसने 45,513 गाड़ियां बेची थीं। यान इसे 3% की ईयरली डिग्रोथ मिली।

ये भी पढ़े:क्रेटा, सेल्टोस, एलिवेट की सेल बिगाड़ने वाली इस SUV पर आया 1.28 लाख का डिस्काउंट

मारुति की EV सेगमेंट में आने की तैयार
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाली है। दरअसल, कंपनी की तरफ से ऐसा कहा गया है कि वो अपनी eVX इलेक्ट्रिक SUV जनवरी 2025 में लॉन्च करेगी। ऐसे में अब कंपनी ने अपने नेक्सा आउटलेट पर ईवी चार्जर लगवाना शुरू कर दिए हैं। इससे साफ होता है कि कंपनी eVX की लॉन्च से पहले अपने चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना चाहती है। इससे ये भी साफ हो गया कि इस कार को नेक्सा डीलरशिप से बेचा जाएगा। कंपनी 17 से 22 जनवरी को नई दिल्ली में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में eVX SUV के प्रोडक्शन-स्पेक से पर्दा उठाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें