Hindi Newsऑटो न्यूज़India made Maruti Fronx to be launched in Japan check details

गजब! अब जापान में तहलका मचाएगी भारत में बनी मारुति की ये धांसू SUV, कंपनी को अपने ही देश मंगानी पड़ी सप्लाई

इंडो-जापानी ऑटोमेकर मारुति सुजुकी ने भारत में बनी फ्रोंक्स को जापानी बाजार में बेचने के लिए भेज दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 05:33 PM
हमें फॉलो करें

भारत में बनी मारुति फ्रोंक्स जापान की सुजुकी के पास वापस जा रही है। जी हां, क्योंकि इंडो-जापानी ऑटोमेकर ने अपने गुजरात प्लांट में बनी कारों को घर के बाजार में बेचने के लिए भेज दिया है। भारत ग्लोबल फ्रोंक्स का हब है। कार को RHD और LHD दोनों बाजारों के लिए बनाया गया है। इसके अलावा घरेलू डिमांड भी काफी स्थिर है, जब से कार को फाइनेंशियल इयर 24 की पहली तिमाही में लॉन्च किया गया था। कार को जापान में अगस्त के अंत में लॉन्च किया जाएगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

मारुति ने बलेनो CNG को किया टैक्स फ्री! ग्राहकों के 1.25 लाख रुपए से बच रहे

इंजन पावरट्रेन

जापानी-स्पेक कार इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन के साथ-साथ फीचर लिस्ट के मामले में भी समान है। इसमें बड़ा अंतर 1.2 और 1.0-लीटर टर्बो की जगह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो भारत में पेश किया जाता है। यह वही इंजन है, जो भारत में अर्टिगा और ब्रेजा जैसी कारों के साथ 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। हमें भारत में यह इंजन 5-स्पीड MT या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर AT के साथ मिलता है, जबकि जापान में केवल बाद वाला वर्जन मिलता है। इसके अलावा जापानी बाजार को FWD या AWD का विकल्प मिलता है।

जापान में बलेनो का निर्यात

सुजुकी ने पहली बार 2016 में भारत से जापान में बलेनो का निर्यात शुरू किया था। 1.5 फ्रोंक्स का यही स्पेक ग्लोबल निर्यात मॉडल है। इसे खाड़ी देशों के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका जैसे स्थानों पर भी बेचा जाता है।

फीचर्स कितने हैं?

इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इस कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत कितनी है?

भारतीय बाजार में मारुति फ्रोंक्स बेस मॉडल की कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

भारत की सड़कों पर दिखी मारुति सुजुकी की नई कार, कम कीमत के साथ मारेगी एंट्री!

मिलती-जुलती गाड़ियां

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें