Hindi Newsऑटो न्यूज़impact of gst 2-0 kawasaki bikes get costlier check variant-wise new prices

GST 2.0 का असर: Kawasaki बाइक्स हुईं महंगी, जानिए नई कीमतें

संक्षेप: दिग्गज बाइक निर्माता कावासाकी ने भारत में अपनी मोटरसाइकिल लाइनअप की कीमतों में बदलाव किया है। यह बदलाव सरकार की गाइडलाइन के तहत 350cc से ऊपर वाली मोटरसाइकिल्स पर 40 पर्सेंट GST लगने की वजह से हुआ है।

Tue, 23 Sep 2025 06:38 PMAshutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
GST 2.0 का असर: Kawasaki बाइक्स हुईं महंगी, जानिए नई कीमतें

दिग्गज बाइक निर्माता कावासाकी ने भारत में अपनी मोटरसाइकिल लाइनअप की कीमतों में बदलाव किया है। यह बदलाव जीएसटी की दरों में बदलाव की वजह से हुआ है। दरअसल, जीएसटी गाइडलाइन के तहत अब 350cc से ऊपर वाली मोटरसाइकिल्स पर 40 पर्सेंट GST लगेगा। वहीं, इस सेगमेंट की बाइक पर कोई सेस नहीं लिया जाएगा। इसका असर सीधे तौर पर कावासाकी की स्पोर्ट्स, एडवेंचर और डुअल-स्पोर्ट बाइक्स पर पड़ा है। इससे Ninja, Z और KLX सीरीज की बाइक्स पहले से महंगी हो गई हैं। आइए जानते हैं वैरिएंट वाइज नई कीमतों के बारे में विस्तार से।

कावासाकी KLX 450 और 450R

कावासाकी की डुअल-स्पोर्ट बाइक्स KLX 450 और 450R एडवेंचर राइडिंग पसंद करने वालों के लिए काफी पॉपुलर हैं। नई एक्स-शोरूम कीमतों के अनुसार KLX 450 अब 9.92 लाख और KLX 450R 9.61 लाख रुपये में उपलब्ध हैं। ये बाइक्स लंबी राइड और ऑफ-रोडिंग के लिए बिल्कुल सही मानी जाती हैं।

कावासाकी एलिमिनेटर

बता दें कि 451cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन वाली कावासाकी एलिमिनेटर की कीमत भी बढ़ाई गई है। अब यह 6.16 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में मिलेगी। इसमें कुल 40,000 रुपये का इजाफा हुआ है। यह बाइक शहर और हाइवे दोनों जगह आरामदायक राइडिंग अनुभव देता है।

निंजा सीरीज ₹2.34 लाख तक महंगी

कंपनी की पॉपुलर स्पोर्ट्स लाइनअप Ninja 500, Ninja 650 और Ninja ZX-4R की कीमतें भी बढ़ गई हैं। सबसे कम अंतर निंजा 500 (MY25) में है जिसकी नई कीमत 5.66 लाख रुपये है। इसमें 37,000 रुपये का बदलाव हुआ है। वहीं, सबसे ज्यादा अंतर निंजा H2 SX E (MY25) में देखने को मिला है जिसकी नई कीमत 36.28 लाख रुपये है। इसमें 2.34 लाख रुपये का बड़ा अंतर आया है। दूसरे मॉडल्स जैसे निंजा 650 की नई कीमत 7.77 लाख रुपये है।

50,000 से 1.30 लाख रुपये तक का फर्क

दूसरी ओर निंजा ZX-4R की नई कीमत 9.40 लाख रुपये है। जबकि निंजा ZX-6R की नई कीमत 12.49 लाख रुपये है। इसके अलावा, निंजा ZX-10R की नई कीमत 20.79 लाख रुपये है। जबकि निंजा 1100 SX की नई कीमत 14.42 लाख रुपये है। इन सभी में भी 50,000 से 1.30 लाख रुपये तक का फर्क आया है।

Z सीरीज

कावासाकी की Z सीरीज की बाइक्स भी महंगी हो गई हैं। बता दें कि Z650 अब 7.26 लाख, Z650 RS 7.69 लाख, Z900 10.18 लाख और हाई-परफॉर्मेंस Z H2 25.85 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध हैं। ये बाइक स्ट्रीटफाइटर और हाई-परफॉर्मेंस राइडर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं।

Ashutosh Kumar

लेखक के बारे में

Ashutosh Kumar
अभी लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। आशुतोष को पत्रकारिता से जुड़े हुए करीब 2 साल हो गए हैं। राजनीति, बिजनेस, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। लाइव हिंदुस्तान के बिजनेस, ऑटो, टेक, क्रिकेट, करियर, एस्ट्रोलॉजी और इंटरनेशनल सेक्शन में काम कर चुके हैं। आशुतोष ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। राजनेताओं और लेखकों के साथ साक्षात्कार करना और मौजूदा पॉलिटिकल एक्टिविटी पर नजरें बनाए रखना सबसे पसंदीदा विषय है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।