हुंडई की इस SUV से बुरी तरह रूठ गए ग्राहक, बीते 31 दिन में मिले सिर्फ 123 खरीददार; करीब 50% घट गई बिक्री
हुंडई टक्सन के केबिन में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई इंडिया की कार ग्राहकों के बीच जबरदस्त पॉपुलर है। इस पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुई देश की ओवरऑल कार बिक्री में हुंडई क्रेटा ने टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान हुंडई क्रेटा ने सालाना आधार पर 23 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 17,350 यूनिट कार की बिक्री की। बता दें कि कंपनी ने जनवरी, 2024 में हुंडई क्रेटा के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है जिसे अबतक 1 लाख से ज्यादा नए ग्राहक मिल चुके हैं। दूसरी ओर कंपनी की एक और एसयूवी हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) को पिछले महीने निराशा हाथ लगी। हुंडई टक्सन को बीते महीने सिर्फ 129 ग्राहक मिले। इस दौरान हुंडई टक्सन की बिक्री में सालाना आधार पर 46 पर्सेंट की गिरावट दर्ज हुई। आइए जानते हैं हुंडई टक्सन के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
अब जापान में भी दिखेगा इस इंडियन SUV का दम, हर महीने 10 हजार लोग खरीद रहे
इतनी है भारत में हुंडई टक्सन की कीमत
अगर फीचर्स की बात करें तो हुंडई टक्सन के केबिन में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हुंडई टक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 29.02 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 35.94 लाख रुपये तक जाती है।
खुलासा! ADAS और पैनोरमिक सनरूफ जैसे इन गजब फीचर्स से लोड होगी महिंद्रा 5-डोर थार
कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन
दूसरी ओर अगर एसयूवी के पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई टक्सन में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला इंजन 2.0-लीटर डीजल इंजन से लैस है जो 186bhp की अधिकतम पावर और 416Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो अधिकतम 156bhp की पावर और 192Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के दोनों इंजन को टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
मिलती-जुलती गाड़ियां
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।